Home Breaking News सीवान में पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या, यूपी से लौटते वक्त अपराधियों ने मारी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सीवान में पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या, यूपी से लौटते वक्त अपराधियों ने मारी गोली

Share
Share

मैरवा। मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह की मंगलवार रात बिहार यूपी सीमा पर बड़गांव के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह उत्तर प्रदेश के बनकटा थाना क्षेत्र के सुंदर पार से अपने गांव मैरवा लौट रहे थे। उनके सिर में गोली मारे जाने के निशान हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

बताया जाता है कि बभनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी दिलीप सिंह मंगलवार की शाम उत्तर प्रदेश के बनकटा थाना के सुंदरपार गए थे। वे करीब आठ बजे बाइक से घर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उत्तर प्रदेश की सीमा पार कर मैरवा थाना क्षेत्र की सीमा में प्रवेश किया बदमाशों ने उन्हें सिर में गोली मार दी इससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। इस दौरान किसी व्यक्ति ने सड़क किनारे गिरे दिलीप सिंह को पहचान लिया और इसकी सूचना उनके स्वजनों को फोन के माध्यम से दी। सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दिलीप सिंह का शव सड़क किनारे बाइक (बुलेट) से दबा पड़ा है। सिर से खून निकल रहा था। बदमाशों की संख्या कितनी थी और बदमाश किधर भागे इसकी जानकारी आसपास के किसी भी व्यक्ति को नहीं हो सकी है।

स्वजन उन्हें अचेत और घायल समझ मैरवा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दिलीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन शव लेकर घर पहुंचे। शव पहुंचते ही स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। शव देखने को काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार और मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचे तथा स्वजनों की घटना की जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना जैसा ही प्रतीत हो रही है। आगे की जांच के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

See also  Agra News: थाने में नकली दारोगा बनकर पहंचा सख्स गिरफ्तार, आइडी कार्ड के नंबर से खा गया मात गिरफ्तार, आइडी कार्ड के नंबर से खा गया मात

बताया जा रहा है कि दिलीप अक्सर यूपी के सुंदरपार जाते थे। दो-तीन दिन पहले बनकटा थाना क्षेत्र के सुंदरपार में किसी से विवाद होने की बात भी सामने आ रही है। गांव में भी कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद लंबे समय से चल रहा था। सिर के आगे और पीछे आरपार गोली होने के निशान देखे गए। एक गोली कनपटी में भी मारे जाने के निशान थे। घटना के कारण का भी स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...