ग्रेटर नोएडा। बिहार के बांका जिले के जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के पूर्व जिला अध्यक्ष मेहराज खान के बेटे दिलवर खान का परीचौक के समीप से बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि पूर्व जिला अध्यक्ष मेहराज खान का बेटा दिलवर खान इस बार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था। वह पहली बार नोएडा और दिल्ली घूमने आया था। इसी दौरान रेकी कर उसका अपहरण कर लिया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। बदमाशों की लोकेशन के आधार पर पुलिस उनका पीछा कर रही है। आशंका व्यक्त की गई है कि किसी परिचित ने ही अपहरण कांड को अंजाम दिया है।