Home Breaking News नोएडा में कंपनी से पूर्व कर्मचारी ने चुराया डाटा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में कंपनी से पूर्व कर्मचारी ने चुराया डाटा

Share
Share

नोएडा । थाना सेक्टर-58 में एक कंपनी की प्रबंधक ने अपने पूर्व कर्मचारी के खिलाफ कंपनी का डाटा चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी प्रबंधक का कहना है कि उनके पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी के डाटा का दुरुपयोग कर कंपनी को खासी आर्थिक क्षति पहुंचाई है।

सेक्टर-58 स्थित बायोन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंधक सुश्री रीति गुप्ता ने बताया कि 14 फरवरी 2023 को कंपनी ने शोएब हुसैन को सीनियर सेल्स मैनेजर के रूप में नियुक्त किया था। 16 जुलाई 2024 को शोएब ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ विवाद कर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। अगले दिन ही उसने कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने उसे लैपटॉप वापस करने का अनुरोध किया लेकिन उसने लैपटॉप वापस नहीं किया। कंपनी द्वारा शोएब को दिए गए लैपटॉप में कंपनी का डेटाबेस सहित अन्य गोपनीय जानकारी थी। उन्होंने बताया कि शोएब ने कंपनी के सभी ग्राहकों का डाटाबेस कंपनी के कैरियर पार्टनर सुपर कैट की वेबसाइट से डाउनलोड कर लिया। सोहेब के नौकरी छोडऩे के बाद कंपनी की प्रोडक्ट की बिक्री में कमी आने लगी।

कंपनी ने जब इस बात का पता लगाया तो जानकारी मिली कि सोहेब ग्राहकों को गुमराह कर उन्हें किसी अन्य कंपनी का सामान बेच रहा है। इसकी पेमेंट वह अपने गूगल अकाउंट में मंगवा रहा है। प्रबंधक रीति गुप्ता के मुताबिक कंपनी के पूर्व कर्मी शोएब  ने कंपनी के सिस्टम से गोपनीय डाटा को गैरकानूनी तरीके से एक्सेस कर उसका दुरुपयोग किया है। वह साजिश के तहत एक समानांतर कंपनी चलकर ग्राहकों को धोखे में रखकर उत्पादों को बेच रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  सोनू सूद को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हैं हुमा कुरैशी, बोलीं- उन्हें चुनाव में खड़ा होना चाहिए
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...