Home Breaking News रेप केस में गिरफ्तार हुआ पूर्व विधायक हरिराम चेरो का बेटा, सोनभद्र पुलिस का बड़ा ऐक्शन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रेप केस में गिरफ्तार हुआ पूर्व विधायक हरिराम चेरो का बेटा, सोनभद्र पुलिस का बड़ा ऐक्शन

Share
Share

सोनभद्र। पूर्व विधायक हरिराम चेरो के पुत्र मंगलम चेरो को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने बुधवार को हाथीनाला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह है पूरा मामला

क्षेत्र की युवती ने थाना दुद्धी में 27 नवंबर को लिखित तारीख देकर पुलिस से शिकायत की थी कि दुद्धी के पूर्व विधायक हरिराम का पुत्र गढ़दरवा निवासी मंगलम चेरो शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया।

उसके बाद शादी से मुकर गया। शिकायत करने पर उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में दुद्धी थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दुद्धी पुलिस ने आरोपी मंगलम चेरो को हाथीनाला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ज्वेलरी की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

वहीं, मंगलवार की रात गजराज नगर इलाके में चोरों ने ज्वैलरी की दुकान का ताला चटकाकर करीब पचास हजार रुपये की चांदी के गहनों पर हाथ साफ़ कर दिया। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकान स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दुकानदार से जानकारी लेने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी। ओबरा निवासी सत्येंद्र सोनी की गजराज नगर इलाके में स्थित मकान में ओम ज्वैलर्स व बर्तन स्टोर के नाम से दुकान संचालित है। मंगलवार की रात चोरों ने दुकान के शटर में लगा ताला चटकाकर उसमें रखे चांदी के गहनों पर हाथ साफ़ कर दिया।

वारदात के समय चोरों ने दुकान के ठीक पीछे रहने वाले किरायेदारों के आने जाने वाले दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया। जब बुधवार की भोर में किरायेदार भगवती लाल की नींद खुली तो वह बाहर निकलना चाहा। लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से वह निकल नहीं पाया, जिसके बाद उसे कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ।

See also  कन्नौज: पुलिस की लचर कार्यशाली से रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

उसने तत्काल फोन द्वारा मकान मालिक को सारी बात बताई। इसके बाद सत्येंद्र सोनी अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है। साथ ही दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने दुकान में जाकर देखा तो वहां रखे चांदी के गहने गायब मिले।

दुकान स्वामी के मुताबिक, चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी को भी खोलने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। वहीं इलाके में हफ्ते भर में दो चोरियां होने से लोग भयभीत हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...