Home Breaking News पूर्व सांसद रिजवान जहीर को ललितपुर और दामाद को आगरा जेल में किया गया शिफ्ट, पढ़ें- क्या है पूरा मामला?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूर्व सांसद रिजवान जहीर को ललितपुर और दामाद को आगरा जेल में किया गया शिफ्ट, पढ़ें- क्या है पूरा मामला?

Share
Share

बलरामपुर। जेल में बंद सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। पूर्व सांसद व उनके दामाद को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। पूर्व सांसद रिजवान को ललितपुर और दामाद रमीज नेमत को आगरा जेल भेजा गया है। जेलर बीके मिश्र ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई है।

नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या की साजिश में जनवरी 2022 से सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर, बेटी जेबा रिजवान व दामाद रमीज समेत छह लोग बलरामपुर जेल में बंद हैं। बेटी जेबा रिजवान को हाईकोर्ट लखनऊ बेंच से मिली जमानत के बाद जून में जेल से रिहा कर दिया गया। छह माह पहले पूर्व सांसद रिजवान जहीर, बेटी जेबा रिजवान, दामाद रमीज नेमत के साथ पूर्व चेयरमैन की हत्या की साजिश में गिरफ्तार किए गए थे। बाद में पूर्व सांसद के खिलाफ गैंगस्टर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई।

प्रदेश के गैंगस्टरों की सूची में टाप टेन में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर व उनके परिवार की तुलसीपुर एवं लखनऊ में स्थित करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। शुक्रवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पूर्व सांसद की जमानत अर्जी खारिज कर दी। जेलर बीके मिश्र ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह पूर्व सांसद रिजवान जहीर व उनके दामाद रमीज नेमत को क्रमश: ललितपुर व आगरा जिला कारागार भेज दिया गया है।

चार जनवरी को हुई थी पूर्व चेयरमैन की हत्या : चार जनवरी को पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की उनके आवास के पास गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में थाना तुलसीपुर की पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद हत्या की साजिश करने के आरोप में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, बेटी जेबा और दामाद रमीज नेमत को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया।

See also  डीजल की कीमत 12 दिन बाद बढ़ी...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...