Home Breaking News प्रतापगढ़: पूर्व सपा MLA की हार्ट अटैक से मौत, अखिलेश यादव का स्वागत करने गए थे PWD गेस्ट हाउस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

प्रतापगढ़: पूर्व सपा MLA की हार्ट अटैक से मौत, अखिलेश यादव का स्वागत करने गए थे PWD गेस्ट हाउस

Share
Share

यूपी के प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव से लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में मिलने पहुंचे पूर्व विधायक का हार्ट अटैक से मौत हो गई. डाक बंगले में मौजूद रहे सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा आनन-फानन में पूर्व विधायक श्याद अली को लेकर चारु नर्सिंग होम पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. बता दें कि जनता दल की लहर में बीरापुर विधानसभा से श्याद अली चुनाव जीते थे. वहीं सपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए 24 घण्टे के प्रवास पर शाम को अखिलेश यादव प्रतापगढ़ पहुंचे थे.

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं जिसके चलते सभी दल अपने-अपने हिसाब से 24 की बाजी अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं. सभी दल अपने संगठन की पेंच कस रहे हैं और बूथ स्तर तक पकड़ बनाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं ताकि जनाधार बढ़ाया जा सके. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर कालेज में बूथ प्रभारियों के प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया था.

Aaj Ka Panchang, 5 October 2023: आज सप्तमी तिथि का श्राद्ध, जानें मुहूर्त और शुभ योग का समय

प्रतापगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव

यहां चार अक्टूबर और पांच अक्टूबर को शिविर में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के बूथ से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए शिविर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने किया. इस कार्यक्रम के पहले सेशन का समापन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने किया. वहीं आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे.

See also  नोएडा की पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, अपराधियों पर लगाम ना लगा पाने वाला कोतवाल निलम्बित

इस कार्यक्रम में जिले के वर्तमान विधायकों और पूर्व विधायकों को भी शामिल किया गया. इस वजह से पार्टी के पूर्व विधायक श्याद अली भी कार्यक्रम में शामिल थे. इसी बीच शाम को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम चार बजकर 45 मिनट पर अखिलेश यादव का काफिला लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंच गया.

पूर्व विधायक श्याद अली की तबियत बिगड़ी

इसके बाद नेता कार्यकर्ता डाक बंगले में उमड़ पड़े. कड़ी सुरक्षा के बावजूद भारी भीड़ अखिलेश यादव से मिलने लगी. इसी दौरान पूर्व और वर्तमान विधायक भी अखिलेश के साथ मौजूद रहे. पूर्व विधायक श्याद अली ने भी सपा मुखिया से मुलाकात की. इसी दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी तो उन्हें राहत देने के लिए बगल के एयर कंडीशन कमरे में ले जाया गया. यहां भी उन्हें राहत नहीं मिली तो आनन-फानन में सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा उन्हें लेकर शहर के चारू नर्सिंग होम पहुंचे.

पूर्व विधायक के परिजनों से मिले अखिलेश

यहां कार्डियोलॉजी के डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूत्रों की माने तो उनका पहले से ही इलाज चल रहा था. भीड़ में सफोकेशन के कारण उन्हें हार्ट अटैक आ गया था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. पूर्व विधायक की मौत के बाद अखिलेश यादव देर रात उनके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...