Home Breaking News बुजुर्ग के हत्यारे चार सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुजुर्ग के हत्यारे चार सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा

Share
Share

हापुड़। कुल्हाड़ी से वार कर व्यक्ति की निर्मम हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/पोक्सो तृतीय न्यायालय ने चार सगे भाइयों को दोषी करार दिया है। दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। न्यायाधीश ने दोषियों पर 12-12 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नरेश चंद शर्मा व वादी के अधिवक्ता गजेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि 26 अगस्त 2018 को ब्रजघाट के पलवाड़ा मार्ग पर रहने वाले अनुज कुमार ने थाना गढ़मुक्तेश्वर में तहरीर दी थी। जिसमें पीड़ित ने बताया था कि भागापुर रोड स्थित सरकारी अस्पताल के निकट उसका एक प्लॉट है।

पेड़ काटने का किया था विरोध

प्लॉट में जामुन का पेड़ लगा हुआ है। 26 अगस्त 2018 को ब्रजघाट के भोगापुर के सगे भाई श्योराज, सतीश, बबली, नंदकिशोर व अन्य तीन-चार लोग पेड़ को काट रहे थे। मामले की जानकारी पर पीड़ित के पिता किशनपाल मौके पर पहुंचे और आरोपितों का विरोध किया।

Aaj Ka Panchang, 29 August 2023: आज चतुर्दशी तिथि का आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त और योग

कुल्हाड़ी से किए लगातार वार

इससे गुस्साए आरोपितों ने पिता के मुंह, गर्दन, सहित शरीर पर कई जगह कुल्हाड़ी और दांव से लगातार वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। वारदात के दौरान पीड़ित के चाचा प्रवेश कुमार व भंवर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए थे।

आठ लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी रिपोर्ट

पुलिस ने मामले में चार नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच के बाद विवेचक ने श्योराज, सतीश, बबली व नंदकिशोर के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था।

See also  एरिजोना में कई जगह गोलीबारी की घटनाएं, एक की मौत, 12 घायल

मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/पोक्सो तृतीय न्यायालय में चल रही थी। सोमवार को सुनवाई निर्णायक मोड में पहुंची। दोनों पक्षों के गवाह व दलीलों के आधार पर न्यायाधीश कमलेश कुमार ने चारों आरोपितों को दोषी करार किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...