Home Breaking News बारात चढ़त के दौरान डीजे वाहन पर उतरे करंट से चार बच्चे झुलसे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बारात चढ़त के दौरान डीजे वाहन पर उतरे करंट से चार बच्चे झुलसे

Share
Share

अमरोहा। बरात चढ़त के दौरान डीजे वाहन 11 हजार वोल्टेज की बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। करंट उतरने से चार बच्चे झुलस गए। मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव कसाईपुरा का है। गांव निवासी किसान गंगाराम की बेटी प्रेमवती की बरात सोमवार दोपहर इसी थाना क्षेत्र के गांव भावली से आई थी।

शाम करीब चार बजे खाना खाने के बाद बरात चढ़ रही थी। डीजे के कालम डीसीएम के ऊपर रखे हुए थे। डीसीएम को आगे बढ़ाते हुए कालम 11 हजार की लाइन के तार से टकरा गया। करंट उतरने से गांव निवासी सोनू सिंह का आठ वर्षीय बेटा लवीश, मुनीलाल का चार वर्षीय बेटा मुदित, सुरेंद्र सिंह का चार वर्षीय बेटा प्रिंस तथा मनवीर सिंह का पांच वर्षीय बेटा भूपेंद्र झुलस गया। हादसा होने के बाद समारोह में खलबली मच गई।

क्या बोले सीओ दीप कुमार पंत?

आनन- फानन में झुलसे बच्चों को हसनपुर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे के बाद कुछ समय के लिए वैवाहिक कार्यक्रम भी रुक गए। हालांकि, बाद में सादगी के साथ शादी की रस्में पूरी कर दी गई हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि करंट की चपेट में आकर चार बच्चे झुलसे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

See also  तीन सगी बहनें लापता, अपहरण का केस दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...