Home Breaking News नेपाल में हुए विमान हादसे में चार भारतीय युवकों की मौत, यूपी का गाजीपुर गमगीन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेपाल में हुए विमान हादसे में चार भारतीय युवकों की मौत, यूपी का गाजीपुर गमगीन

Share
Share

नेपाल के पोखरा में रविवार को दर्दनाक विमान हादसा हो गया. लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही यति एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में अब तक 69 शव बरामद किए जा चुके हैं. विमान में 68 यात्री समेत कुल 72 लोग सवार थे. 3 शवों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों की मौत हुई है. इसमें गाज़ीपुर के 4 दोस्त भी शामिल हैं.

प्लेन क्रैश में अलवालपुर अफ्गां निवासी सोनू जायसवाल (उम्र-28 साल), अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा (उम्र-23 साल) चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर (उम्र- 28 साल) और धरवां गांव निवासी अभिषेक कुशवाहा (उम्र- 23 साल) की मौत हो गई. चारों मृतक दोस्त थे. बीते 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक सिंह कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे थे. जहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए थे.

चारों दोस्त नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पोखरा जाने के लिए सुबह काठमांडू से फ्लाइट पकड़कर पोखरा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन प्लेन पोखरा और काठमांडू के बीच में खराब मौसम के कारण पोखरा हवाई पट्टी पर उतरते समय क्रैश हो गया.

हादसे के ठीक पहले सोनू जायसवाल अपने मोबाइल फोन से फेसबुक लाइव कर रहा था. इसका वीडियो भी लोग सोशल मीडिया पर अब वायरल कर रहे हैं. इस वीडियो में  पीली टीशर्ट/हुडी पहने जो युवक दिख रहा है, वह सोनू जायसवाल ही है. लेकिन किसे पता था कि ये उसका आखिरी वीडियो होगा.

नाखून पर सफेद निशान शुभ या अशुभ? एक बार करें चेक..जानें असल कारण!

इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. पुलिस प्रशासन के लोग पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद देने की कवायद कर रहे हैं. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद की बात कही है.

See also  एक और विमान क्रैश, नेपाल के बाद अब यहां हुआ हादसा, 4 लोगों की मौत

इधर, शाम करीब पांच बजे बरेसर थाने पर चारों युवकों के मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ शोक संतप्त परिवारों के दरवाजे पर जुट गई. गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे. आस-पास सटे इन युवकों के गांवों में गमगीन माहौल रहा.

सीओ कासिमाबाद बलराम ने बताया कि नेपाल प्लेन क्रैश में क्षेत्र के चार युवकों की मौत हो गई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस व प्रशासन पीड़ितों के साथ खड़ा है.

वहीं, नेपाल के इस पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ. ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया. इस हादसे में अब तक जिन शवों की पहचान नहीं हो सकी है, उनके शवों के डीएनए परीक्षण के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए काठमांडू भेजा जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...