Home Breaking News धौलपुर में ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, चार घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

धौलपुर में ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, चार घायल

Share
Share

राजस्थान के धौलपुर जिले में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी रोड पर ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर है. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु आगरा से केलादेवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे. मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, आगरा निवासी एक ही परिवार के आठ लोग केलादेवी दर्शन करने के लिए कार से जा रहे थे. बाड़ी रोड पर विश्नोदा के पास ट्रक और कार जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर के बाद तेज आवाज आई. जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक चार की मौत हो चुकी थी, वहीं चार गंभीर थे.

प्रेमिका के परिजनों ने पीटा तो किशोर ने दी जान: लड़की से मिलने की बात पर थे नाराज, आरोपी परिवार घर में ताला लगाकर फरार

लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार की गंभीर हालात होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा गया. पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को थाने में खड़ा करा दिया है. हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर, ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है.

See also  पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब का धंधा जोरों पर

पुलिस ने चारों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिनका आज सुबह परिजनों की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतकों में दो महिला, एक 8 वर्षीय बच्चा और एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं तीन बच्चे और एक व्यक्ति घायल हुआ है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...