हाथरस : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में अलीगढ़ रोड पर गांव रुहेरी के पास मंगलवार रात करीब 12 बजे मैक्स और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मैक्स में सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 11 लोग घायल हैं। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
Aaj Ka Panchang 22 February 2023: पंचक पूरे दिन रहेगा, देखें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
पुलिस के मुताबिक मैक्स सवार लोग सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव बाघऊ से लग्न टीका समारोह में शामिल होने आगरा के खंदौली क्षेत्र में गए थे। वहां से देर रात लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में 45 वर्षीय मिश्रीलाल, 50 वर्षीय नेकसेलाल, 32 वर्षीय रिंकू, 33 वर्षीय बबलू निवासी गांव बाघऊ, सासनी की मृत्यु हो गई। 11 लोग घायल हैं, जिनमें से चार लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है ।