Home Breaking News पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल

Share
Share

हरदोई। 15 जून को सर्राफा व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। दो घायल बदमाशों समेत चार को गिरफ्तार किया गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद एक्स-रे के लिए बदमाशों को सीतापुर रेफर कर दिया गया।

कासिमपुर क्षेत्र के ग्राम गौसगंज नेवादा में 15 जून को एक सर्राफा दंपति स्कूटी से घर जा रहे थे। दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने रास्ते में सर्राफा दंपति को लूट लिया था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार सिंह की देखरेख में स्वाट, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच टीमों को राजफाश के लिए लगाया गया था। थाना प्रभारी हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि सोमवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बांगरमऊ की तरफ से आ रहे हैं।

आनन-फानन में थाना क्षेत्र के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गौरी सैयद तालिब मोड के निकट पहुंच कर कार सवार संदिग्धों की घेराबंदी कर दी। बदमाशों ने पुलिस टीम को देखकर फायर कर दिया। पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों ने अपना नाम पवन कुमार गौतम निवासी आजमगढ़, सत्येंद्र कुमार निवासी हरपालपुर बताया। इसके अलावा विवेक उर्फ राहुल निवासी बाराबंकी और बंटी उर्फ राजू निवासी गंज मुरादाबाद बताया है।

एसपी ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी : एसपी राजेश द्विवेदी ने सोमवार देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद घायल बदमाशों से भी पूछताछ की है।

See also  लखीमपुर खीरी के एसपी विजय ढुल पर गिरी गाज, संजीव सरन को मिली जिले की कमान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...