Home Breaking News नोएडा में किसान के घर लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, एक हुआ फरार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में किसान के घर लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, एक हुआ फरार

Share
Share

मोहियापुर गांव में बीते दिनों लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पकड़े गए बदमाशों से लूटे गए रुपए, पिस्टल, तीन तमंचे बरामद हुए हैं।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

आपको बता दें कि सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस डंपिंग यार्ड के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कार सवार चार युवकों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर युवक रुकने के बजाय भागने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त कार का पीछा किया। खुद को घिरा देखकर कार से उतरे चार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि दो अन्य को पुलिस ने दबोच लिया। एडीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में दीपक कुमार, कनोज उर्फ शाका को गोली लगी है।

दो लोगों को किया गिरफ्तार

घायल बदमाशों के साथी सचिन उर्फ चतरू व अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचे, लूट की घटना से संबंधित 112600, वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद हुए हैं।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने 11 अगस्त की रात्रि को मोहियापुर गांव में लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पकड़े गए बदमाशों के फरार साथी की तलाश की जा रही है। उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

See also  27 मार्च को जारी होगी अधिसूचना, पंचायत चुनाव के लिए टलेंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...