Home Breaking News मुरादाबाद में भीषण हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुरादाबाद में भीषण हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

Share
Share

यूपी के मुरादाबाद जिले आगरा हाईवे पर भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है। जान गंवाने वालों में चालक भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद इकराम की पत्नी नरगिस (48) बेटी अलफिया निवासी मुंबई कुंदरकी में हो रही शादी समारोह में भाग लेने के लिए आ रही थी।

उसके साथ उनकी भांजी सिमरन भी मौजूद थी। कार को नगगिस का बहनोई शंभू चला रहे थे। दिल्ली से आने के दौरान देर रात कुंदरकी के पास उसकी कार को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर हुए हादसे के बाद मौके पर वाहनों की कतार लग गई।

बमुश्किल चारों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक तीनों महिलाएं दम तोड़ चुकी थी। कुछ देर उपचार चलने के बाद चालक ने भी दम तोड़ दिया। चारों की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।

See also  शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका के मासूम बेटे का किया अपहरण, हत्या कर शव फंदे से लटकाया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...