Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में ठगी, भाई और भतीजे ने हड़पे 90 लाख, नहीं की प्लाट की रजिस्ट्री
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में ठगी, भाई और भतीजे ने हड़पे 90 लाख, नहीं की प्लाट की रजिस्ट्री

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर में एक व्यक्ति ने अपने भाई व भतीजे के खिलाफ पैसे लेने के बावजूद प्लॉट की रजिस्ट्री न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद उसके नाम रजिस्ट्री करने के बजाय उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

ग्रेटर नोएडा के ग्राम छपरौला निवासी रामावतार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसने अपने भाई रामकुमार के साथ एक प्लॉट खरीदा था। बीते दिनों उसने अपने भाई के हिस्से का प्लॉट भी उससे खरीद लिया। जिसकी एवज में उसने उसे 90 लाख रुपये अदा कर दिए थे। पैसों का भुगतान करने के बाद उसने प्लॉट की पावर ऑफ अटॉर्नी व वसीयतनामा अपने पुत्र और पप्पू पुत्रवधू के नाम सब रजिस्टर कार्यालय में रजिस्टर्ड कर दिया।

उपरोक्त प्लॉट का एक पारिवारिक समझौता कर नोटरी कराया गया। इस दौरान प्लॉट की कीमत बढ़ जाने के कारण उसके भाई रामकुमार व पत्नी प्रवेश तथा पुत्र संदीप के मन में बेईमानी आ गई। उसने उसके हिस्से में आए घर के बंटवारे का एक अन्य प्लॉट को साजिशन बेच दिया।

रामावतार का आरोप है कि उसका भाई रामकुमार पुत्र संदीप विजेंद्र भाटी उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसके साथ आए दिन बदतमीजी करते हैं। उसने जब रामकुमार से खरीदे गए प्लॉट का बैनामा करने के लिए कहा तो उसने बैनामा करने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

See also  लखनऊ जिला जेल से आई बड़ी खबर, 36 कैदी एचआईवी पॉजिटिव
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...