Home Breaking News हिंदुस्तानी फौज में भर्ती के नाम पर ठगी, लाखों रुपए वसूलने वाला फर्जी कैप्टन STF के हत्थे चढ़ा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हिंदुस्तानी फौज में भर्ती के नाम पर ठगी, लाखों रुपए वसूलने वाला फर्जी कैप्टन STF के हत्थे चढ़ा

Share
Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एसटीएफ ने एक फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार किया है। सुल्तानपुर जिले का रहने वाला अंकित मिश्रा खुद को कैप्टन बताकर युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे ठगी करता था। गिरफ्तारी के बाद आरोपित के पास से यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक और सेना के कैप्टन की वर्दी और एआरओ अमेठी की फर्जी मुहर और फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, एक कार व अन्य सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, वर्दी पहनकर बेरोजगार युवाओं को गुमराह करने वाले अंकित के खिलाफ मिलिट्री इंटेलीजेंस लखनऊ को शिकायत मिली थी। एसटीएफ में सीओ दीपक कुमार सिंह बताया कि एसटीएफ ने छानबीन की तो पता चला कि कैंट क्षेत्र में एक व्यक्ति स्वयं को भारतीय सेना का कैप्टन बताकर बेरोजगार युवकों को बेवकूफ बनाता है। इसके बाद उनसे रुपये वसूलता है। बुधवार को पीजीआई अस्पताल के पास से मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा गया। आरोपित आर्मी की वर्दी में था।

फर्जी मुठभेड़ मामले में SO समेत 5 दोषियों को उम्रकैद, चार को 5-5 साल की कैद

आर्मी रिक्रूटमेंट आफिसों के बाहर घूमता था

पूछताछ में पता चला कि आरोपित अंकित सुल्तानपुर के तिवारीपुर का रहने वाला है। उसने जाली नियुक्ति पत्र भी बांटे थे। अंकित ने बताया कि वह आर्मी रिक्रूटमेंट आफिसों के बाहर कैप्टन की वर्दी पहनकर घूमता है। इस दौरान वह नौकरी के लिए परेशान बेरोजगार युवकों को भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती कराने का झांसा देता है। इसके एवज में वह उनसे रुपये लेता है। कई साल से अंकित ये फर्जीवाड़ा कर रहा था।

See also  बैंकिंग स्टॉक लुढ़के, जानें इस गिरावट की वजह, सेंसेक्स 562 अंक टूटा

नायक पद पर भर्ती के लिए मांगे 5-5 लाख रुपये

आरोपित ने संतकबीर नगर निवासी बलिराम व एटा निवासी राहुल से नायक पद पर भर्ती कराने के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये मांगे थे। दोनों पीड़ितों ने पूर्व में उसे चार लाख 40 हजार रुपये दिए थे। आरोपित ने दोनों को नियुक्ति पत्र की फोटो कापी दिखाकर शेष रकम लाने के लिए था। हालांकि पीड़ित रकम की व्यवस्था नहीं कर पाए थे।

शक न हो इसलिए पहनता था वर्दी

आरोपित ने बताया कि वह आर्मी के कैप्टन की वर्दी इसलिए पहनता था कि कोई उसपर शक न करे। वहीं, दारोगा की वर्दी टोल प्लाजा पर टैक्स से बचने के लिए पहनता था। एसटीएफ आरोपित के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।

पीजीआइ कोतवाली में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अंकित के पास से आर्मी के कैप्टन की वर्दी, उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद की वर्दी, ठगी के शिकार तीन युवकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र एआरओ अमेठी की मुहर, फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति, एक कार व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...