Home Breaking News नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य मेला का सफल आयोजन, 1220 लोगों की गई जांच
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य मेला का सफल आयोजन, 1220 लोगों की गई जांच

Share
Share

नोएडा डायबिटिक फोरम लोगों को डायबिटीज के बारे में शिक्षित करने और जागरूक करने के संकल्प के साथ हर महीने के तीसरे रविवार को सामाजिक संगठन और आर.डब्ल्यू.ए.के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है। नवंबर डायबिटीज माह के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सेक्टर -12 नोएडा, में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत विकास परिषद, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन और जुनून चैरिटेबल सोसाइटी के सहयोग से किया गया. सुबह 9 बजे आरंभ हुआ इसे समाप्त होने तक 1220 लोगों की ब्लड ग्लूकोज, ब्लडप्रेशर, लंग्स टेस्ट, पी.फ.टी, न्यूरोपैथी, बॉडी मास इंडेक्स, ई.सी.जी.,फाइब्रो स्कैन, एच.बी.ए.1सी, लिपीड, यूरिक एसिड, ऑख-कान-गला की जांच की गई। नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ. जी.सी. वैष्णव और महासचिव पंकज जिंदल ने यह जानकारी दीं।

इस अवसर नोएडा डायिबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ. जी.सी. वैष्णंव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष की थीम, “बाधाओं को तोड़ना, अंतरालों को पाटना” (Breaking Barriers, Bridging Gaps) है. मधुमेह के खतरों को कम करने करने के लिए और लोगों को में जागरूकता बढ़ाने, ज्ञान फैलाने और मधुमेह से प्रभावित सभी लोगों के लिए स्थायी परिवर्तन लाने में नोएडा डायिबिटिक फोरम प्रतिबद्धता के साथ जुटा हुआ है. डॉ. जी.सी. वैष्ण व ने कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है जो लाइफस्टाइल और खानपान के दुष्प्रभाव के कारण फैलती है, आज की लाइफस्टाइल और खान-पान जिसमें जंक फूड, कोला कल्चर, कंप्यूटर कल्चर और तनाव डायबिटीज को बढ़ा रहा है बचपन पर डायबिटीज का साया दिखाई देने लगा है शहर के स्कूलों के तीन प्रतिशत बच्चे डायबिटीज की चपेट में है. जबकि 17 प्रतिशत मोटापे व ओवरवेट का शिकार है.

See also  Aaj Ka Panchang,1 October 2024 : आज चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

नोएडा डायबिटीज फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर जी सी वैष्णव ने कहा कि प्रदूषण का प्रभाव भी डायबिटीज रोग पर दिखाई देने लगा है। क्योंकि प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से बचने अक्सर घरों से नहीं निकलने सलाह देते है, जिसके कारण ऐसा देखा गया है कि रोगियों की संख्या बढ़ रही है.

नोएडा डायिबिटिक फोरम के महासचिव पंकज जिंदल ने बताया कि निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप के आयोजन लोगों और सामाजिक संस्थाओं सहयोग सदा मिलता रहता है इस शिविर नोएडा के जाने माने अस्पताल कैलाश, यर्थात, मेट्रो, एनएमडी, मानस, फ्लिक्स, सुमित्रा, निओ और इंडो गल्फ के डॉक्टरो ने लोगों की जांच की. फोरम के चेयरमैन प्रताप मेहता ने बताया कि निशुल्क मेगा स्वासस्य्क मेला के समापन पर डॉक्टरों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया । नि:शुल्क् मेगा स्वास्थ्य मेला के आयोजन को सफल बनाने में डॉ. कौशिक, डॉ. विनोद, संजय शर्मा, प्रताप मेहता, एनआईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, राजीव अजवानी, संतोष, विनय शर्मा ने भी अपना सहयोग दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...