Home Breaking News दिल्ली में 300 रुपये की दिहाड़ी के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में 300 रुपये की दिहाड़ी के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या

Share
Share

नई दिल्ली। नार्थ एवेन्यू इलाके में एक शख्स की 300 रुपये की दिहाड़ी के लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जोगिंदर के रूप में हुई है। नई दिल्ली जिला पुलिस ने कुछ ही घंटे की भीतर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से आरोपित अजीत कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डा हेमंत तिवारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 2:59 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक शख्स उद्यान मार्ग पर बिजली घर के पास एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद आरोपित गिरफ्तार 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान मृतक की पहचान जोगिंदर के तौर पर हुई। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज मिला, जिसमें एक शख्स जोगिंदर की पिटाई कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित अजीत की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

300 रुपये को लेकर हुआ विवाद 

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बेघर हैं और जोगिंदर के साथ ही फुटपाथ पर रहता था, और बग्गा टेंट हाउस में दोनों दिहाड़ी का काम करते थे। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी एक दिन के काम की दिहाड़ी करीब 300 रुपये टेंट मालिक से जोगिंदर ने ले रखी थी, इसपर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर मारपीट हुई थी।

See also  ग्रेटर नोएडा में पुलिस के संरक्षण में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री, दस पुलिसकर्मी जांच में दोषी; जानिए पूरा मामला

हादसे में महिला की मौत

कालिंदी कुंज इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में महिला हमशिदा की मौत हो गई। जबकि मृतका के पति राहीसुद्दीन को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। मामले की सूचना के बाद पहुंची कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने घायल राहीसुद्दीन के बयान पर केस दर्ज कर आरोपित कार चालक बिजय चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...