Home Breaking News शराब पीने से मना करने पर दोस्त के बड़े भाई को मार दी गोली, आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शराब पीने से मना करने पर दोस्त के बड़े भाई को मार दी गोली, आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक युवक ने तमंचे से युवक को गोली मार दी. घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने को लेकर अलग-अलग इलाकों में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. मृतक का नाम नितिन है. वहीं, आरोपी का नाम कृष्णा बताया जा रहा है.

घटना जमुनापार इलाके के शिव नगर कॉलोनी की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मृतक को पहले से जानता था. उसने मामूली विवाद में युवक को गोली मार दी. युवक का सिर्फ इतना दोष था कि उसने आरोपी से कहा था कि वह उसके भाई को शराब न पिलाया करे. इसी बात पर वह गुस्से में आ गया और गोली चला दी. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजन रोने-बिलखने लगे. वहीं, पड़ोसी घरवालों को ढाढ़स बढ़ाते दिखाई दिए.

दबंगों ने AMU में छात्र को पीटा, मुंह में तमंचा डालकर FIR वापस लेने की दी धमकी

शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है. वह अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करेगी.

जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा

See also  खाने में मीट नहीं परोसा तो शराबी पति ने पत्नी को दी ऐसी सजा, सुनकर उड़ जाएंगे होश

वहीं, मृतक के घरवालों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने पुलिस से कहा है कि उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए. घरवालों ने रोते हुए कहा कि आखिर नितिन की ऐसी क्या गलती थी. शराब पीना तो बुरी बात है. उसने आरोपी को तो पीने से मना नहीं किया था. नितिन चाहता था कि उसके भाई को शराब की लत न लगे. लेकिन, कृष्णा को ये बात नागवार गुजरी और नितिन की हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई से भी आरोपी के बारे में पूछताछ की जाएगी. उसके मोबाइल के लोकेशन को खंगाला जा रहा है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...