नोएडा। सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस जांच कर रही है। 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट करती है।
इंटरनेट मीडिया पर हुई थी दोस्ती
स्वजन का कहना है कि किशोरी की इंटरनेट मीडिया से गाजियाबाद के रहने वाले एक युवक से बातचीत हुई थी। इसके बाद युवक ने किशोरी को सेक्टर-51 में मिलने को बुलाया। यहां युवक ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, इससे वह बेहोश हो गई।
दुष्कर्म का वीडियो बना कर कई बार किया शोषण
इसके बाद आरोपित ने पीड़िता संग दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। इसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया। आरोपित की हरकत से परेशान नाबालिग ने यह बात स्वजन को बताई, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।