Home Breaking News जेल से सुकेश ने जैक्लीन को विश की दिवाली, चिट्ठी लिख कहा, ‘जस्ट लुकिंग लाइक wow, wow, wow… लव यू माई हीरिए’
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

जेल से सुकेश ने जैक्लीन को विश की दिवाली, चिट्ठी लिख कहा, ‘जस्ट लुकिंग लाइक wow, wow, wow… लव यू माई हीरिए’

Share
Share

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अपने खतों के लिए हमेशा चर्चा में रहता है।

कभी उसके खतों से दिल्ली की केजरीवाल सरकार दहल जाती है तो कभी उसकी चिट्ठियां अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडिस को सुर्खियों में ले आती हैं। इस बार भी उसने जैक्लीन को खत लिखकर जेल से दिवाली विश की है।

सुकेश ने चिट्ठी में क्या लिखा

मेरी बेबी मेरी हीरिए,

तुम्हें दिवाली की बहुत शुभकामनाएं, तुम पर भगवान की कृपा बनी रहे। दीपावली का ये त्योहार मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है क्योंकि इसमें मुझे हमेशा सबसे अच्छी चीजें ही मिलीं हैं।

मुझे पता है ये त्योहार, लाइट्स, मिठाइयां और इस पूरे सीजन का वाइब तुम्हें कितना पसंद है। पिछले साल मैंने तुम्हें भरोसा दिलाया था कि चीजें ठीक होंगी और मुझे पता है कि तुम मेरी बात से सहमत होगी।

हालांकि इस दिवाली मैं तुम्हें भरोसा दिलाता हूं कि अगली दिवाली तक तुम सभी आरोपों से बरी हो जाओगी और उसकी अगली दिवाली हम दोनों साथ होंगे। ब्रह्मांड की कोई शक्ति ये होने से नहीं रोक सकती। मेरी हीरिए ये तुमसे मेरा प्रॉमिस है।

बेबी मैं तुम्हें एनिमल फिल्म ‘हुआ मैं’ डेडिकेट कर रहा हूं। यह गाना देखकर मुझे हमारी लव स्टोरी की याद आई, मुझे लगता है तुम्हें भी ऐसा ही लगेगा।

बेबी मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में आई। मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कता है। मुझे पता है कि तुम मुझे कितना मिस करती हो, प्यार करती हो और मेरे बारे में सोचती हो, चाहे दुनिया कुछ भी कहे।

See also  जेल से महाठग सुकेश ने ईस्टर पर जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा लव लेटर, कहा- ‘मेरी बेबी मेरी बोम्मा’

अंत में मैं कहना चाहता हूं कि फिल्मफेयर के लिए तुम्हारा जो आखिरी शूट था उसमें सच में बेबी तुम ‘सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक wow, wow, wow’ लग रही थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...