जहां आज देश में आत्मनिर्भर की चर्चा है,वही आत्मरक्षा भी अहम विषय बना हुआ हैl इसी कड़ी में GACS FOUNDATION ने सेल्फ डिफेंस के अभ्यास एवं कुशलता के लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया l इस आयोजन में लगभग 40 बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए l इस आयोजन में GACS के संस्थापक सदस्य श्री समीर सक्सेना,राहुल लाल, कपिल खेरा एवं विवेक सिंह भी सम्मिलित रहेl इस आयोजन में श्री संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि गौतम बुध नगर ने भी भाग लिया एवं अपने अनुभव को साझा किया l उनका मार्गदर्शन बच्चों के लिए बहुत लाभकारी रहेगाl उन्होंने कहा कि आजकल लड़कियों को आत्मनिर्भर के साथ साथ, आत्मरक्षा के गुण भी होने चाहिए एवं मैं इस फाउंडेशन को इस अच्छे काम के लिए बहुत बधाई देता हूंl श्री मनोज शर्मा MD,Adaya infotech ने भी इस अच्छी शुरुआत के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दी lइस आयोजन को सफल बनाने अजीत पांडे एवं दिलीप कुमार का अहम योगदान रहा जो लगातार समाज में बदलाव के लिए काम कर रहे हैं