Home Breaking News सनी देओल का हथौड़ा छठे दिन भी मचा रहा है गदर, कर डाला इतना कलेक्शन
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सनी देओल का हथौड़ा छठे दिन भी मचा रहा है गदर, कर डाला इतना कलेक्शन

Share
Share

नई दिल्ली। Gadar 2 Box Office Collection Day 6: सनी देओल की फिल्म गदर 2 अपने नाम के अनुसार काम कर रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही गदर मचाना शुरू कर दिया है। अब तो बॉक्स ऑफिस घुटने टेकते हुए नजर आ रहा है।

गदर 2 ने हाल ही में 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। अब फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिर भी गदर 2 रुकने को तैयार नहीं हो रही है, क्योंकि फिल्म अब 300 करोड़ की ओर बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रही है।

गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई

गदर 2 को रिलीज हुए अभी महज 6 दिन हुए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। ओपनिंग डे पर गदर 2 ने 40 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। वहीं, दूसरे दिन ये आंकड़ा 43 और तीसरे दिन 51 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही गदर 2 ने ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 134.88 करोड़ कमा लिए।

Today Amavasya Timings: पंचांग से जानें अधिक मास की अमावस्या का मुहूर्त और राहुकाल टाइम

200 करोड़ में यूं मारी एंट्री

गदर 2 ने वर्क डेज में भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ छूटने नहीं दी। फिल्म ने मंडे टेस्ट में ट्रेड एनालिस्ट्स और दर्शकों को हैरान करते हुए 38 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर तो गदर 2 ने छप्परफाड़ कमाई की और सीधा 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली।

250 करोड़ के ऊपर पहुंचा कलेक्शन

गदर 2 ने 15 अगस्त को छुट्टी का फायदा उठाते हुए 55.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, अब 16 अगस्त की बात करें तो बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिल्म फिर भी 250 करोड़ क्लब में पहुंचने में सफल रही। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को देशभर में लगभग 34.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है।

  • 1 दिन- 40.10 करोड़
  • 2 दिन- 43.08 करोड़
  • 3 दिन- 51.70 करोड़
  • 4 दिन- 38.70 करोड़
  • 5 दिन- 55.40 करोड़
  • 6 दिन- 34.50 करोड़
See also  जब सनी देओल ने बताया क्यों पत्नी पूजा लाइमलाइट से रहती हैं दूर, मां प्रकाश कौर भी कम आती हैं नजर

लाइफ टाइम कलेक्शन- 263.48 करोड़

300 करोड़ में होगी शामिल

गदर 2 रिलीज के साथ ही फुल स्पीड में दौड़ लगा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाती इस फिल्म सिर्फ 6 दिनों में 250 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है। अगर गदर 2 इसी स्पीड के साथ भागती रही तो आने वाले कुछ दिनों में ये 300 करोड़ का आंकड़ा भी आराम से पार कर जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...