Home Breaking News यूपी में भाजपा नेता पर गैंग रेप का मुकदमा; पार्टी की महिला पदाधिकारी ने शादी के चक्कर में पति से लिया तलाक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में भाजपा नेता पर गैंग रेप का मुकदमा; पार्टी की महिला पदाधिकारी ने शादी के चक्कर में पति से लिया तलाक

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी समेत 3 के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा भाजपा नेत्री ने दर्ज कराया है. भाजपा नेत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अनीस अंसारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और उसके पति से तलाक भी कर दिया. भाजपा नेत्री का जीवन बर्बाद कर दिया और उसे अब जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. परेशान होकर भाजपा नेत्री ने बारादरी थाने में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी समेत 3 के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है.

भाजपा नेता के बेटे का नाम भी एफआईआर में शामिल है. उस पर मारपीट और मोबाइल से सबूत मिटाने का आरोप है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी समेत तीन लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. भाजपा नेत्री का आरोप है कि अनीस ने जिंदगी बर्बाद कर दी. भाजपा नेत्री का कहना है कि शादी का झांसा देकर अनीस अंसारी ने उसके साथ ढाई साल तक शारीरिक संबंध बनाए. शिकायत करने पर दोनों बच्चों समेत जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने एसएसपी अनुराग आर्य से लिखित शिकायत की है. एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में अनीस अंसारी उसके भाई जावेद अंसारी और जावेद उर्फ बब्लू के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और पिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

See also  बाराबंकी में दर्दनाक हादसा! पिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों की बस पलटी, 4 बच्चों समेत 5 की मौत, कई जख्मी

ऑडियो वायरल होने पर हुई थी कार्रवाई

भाजपा नेत्री को धमकाते हुए अश्लील बातचीत करते हुए कुछ दिनों पहले ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद अनीस अंसारी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. तब से लगातार अनीस अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पीड़िता का आरोप है कि वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं पूरे मामले पर भाजपा नेत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ट्वीट कर इंसाफ की गुहार लगाई थी. जिसके बाद भाजपा नेत्री के मामले में संज्ञान लेते हुए अनीस अंसारी समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पीड़िता को अभी भी अपनी जान का खतरा है और उसने सुरक्षा की गुहार लगाई हैं.

ऐसे बढ़ी थीं नजदीकियां

पीड़िता का आरोप हैं कि अनीस अंसारी ने 2022 में भाजपा ज्वाइन कराई थी और उन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष का पद भी दिया गया था. इसके बाद, अनीस ने उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना शुरू किया और धीरे-धीरे संबंध बढ़ते गए. अनीस ने ढाई साल तक उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा देता रहा. इतना ही नहीं पीड़िता के पहले पति से तलाक भी करा दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...