Home Breaking News ऋषिकेश में गंगा का रौद्र रूप, बारिश के रेड अलर्ट के बाद रोकी गई चारधाम यात्रा; देखें कैसा है हाल
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

ऋषिकेश में गंगा का रौद्र रूप, बारिश के रेड अलर्ट के बाद रोकी गई चारधाम यात्रा; देखें कैसा है हाल

Share
Share

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश जारी है. मौसम विभाग ने 7 जुलाई के लिए बारिश का 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर जिले में अनेक जगह भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

इसके अलावा पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश व कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है. बारिश के अलर्ट के देखते हुए सीएम धामी ने भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने कहा है कि कोई भी अधिकारी इस दौरान अपना स्थान न छोडे़ं, आपदा की स्थिति में तुरंत कॉल कर कंट्रोल रूम को जानकारी दें.

उत्तराखंड में बारिश का असर चारधाम यात्रा पर पड़ता दिख रहा है. जिसे देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए चारधाम यात्रा कल यानि 7 जुलाई के लिए स्थगित कर दी गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग द्वारा कल 7 जुलाई को राज्य के नौ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के संबंध में सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने लोगों से भारी बारिश के कारण संभावित आपदाओं के मद्देनजर सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील भी की है.

See also  25-25 हज़ार के 2 इनामी बदमाशों को डिबाई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुख्यमंत्री धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन और आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को यूएसडीएमए के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के संबंध में कोई भी सूचना जैसे ही राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में आए, उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...