Home Breaking News उन्नाव: संदिग्ध हालातों में गैंगरेप पीड़िता के घर में लगी आग, दो मासूम झुलसे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उन्नाव: संदिग्ध हालातों में गैंगरेप पीड़िता के घर में लगी आग, दो मासूम झुलसे

Share
Share

उन्नाव:उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मौरावां में गैंगरेप पीड़ित किशोरी के घर में संदिग्ध हालात में आग लग गई. इस घटना में किशोरी का चार माह का बच्चा झुलस गया. वहीं, आग से पीड़िता की तीन महीने की बहन भी झुलस गई है. दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

हालांकि, इस घटना में पीड़ित किशोरी की मां ने बेल पर छूटकर आए रेप के आरोपियों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं, सीओ संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि शाम 6 बजे मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव के घर में आग लग गई थी. इस घटना में दो बच्चे झुलस गए हैं. पुलिस मामला दर्ज़ करके घटना की जांच में जुटी हुई है.

आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है सर्वार्थ सिद्धि योग, पंचक और भद्रा

पिछले साल 13 साल की बच्ची से गांव के ही तीन युवकों ने रेप की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद बच्ची प्रेग्नेंट हो गई थी. यहां के जिला अस्पताल में बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया था. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था. हालांकि, अभी आरोपी बेल पर जेल से छूटकर गांव आए हैं.

पीड़िता के परिजनों ने लगाए आरोप

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, आरोपी केस को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं. इसी बीच, सोमवार को घर में आग लगने की घटना हुई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि हाल ही में पीड़िता के पिता पर भी जानलेवा हमला किया था.

See also  धोखाधड़ी से जीएसटी में 452 करोड़ रुपये आईटीसी लेने का हुआ खुलासा

पुलिस घटना की जांच में जुटी

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस के अधिकारियों ने पीड़िता की मां को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम पूरी घटना की जांच में लगी हुई है. वहीं, डॉक्टरों की एक टीम दोनों बच्चे के इलाज में जुटे हुए हैं. घटना के बाद से गैंगरेप पीड़िता के परिजन दहशत में हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...