Home Breaking News सलमान खान को धमकी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से दिल्ली में पूछताछ, पिता से मिले ज्वाइंट सीपी
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

सलमान खान को धमकी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से दिल्ली में पूछताछ, पिता से मिले ज्वाइंट सीपी

Share
Share

नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले छह दिनों से पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पूछताछ कर ही रही है लेकिन हत्या कराने की बात वह सीधे तौर पर कुबूल नहीं कर रहा है। अब मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान व उनके पिता सलीम खान को दोबारा जान से मार डालने की धमकी मिलने पर स्पेशल सेल ने उक्त मामले में भी लारेंस से पूछताछ शुरू कर दी है।

राजस्थान के जोधपुर में काला हिरण का शिकार करनेे के मामले में लारेंस ने 2018 में सलमान खान को जोधपुर में ही मारने की धमकी दे चुका है। इस बार दोबारा सलमान खान की कोठी के बाहर बाइक सवार बदमाशों द्वारा धमकी भरी पर्ची फेंकने से मुंबई पुलिस ने स्पेशल सेल से मामले से संबंधित जानकारियां साझा कर जांच में सहयोग करने का अनुरोध किया है।

दरअसल छोटी सी पर्ची में केवल यह लिखा हुआ है कि सलीम खान व सलमान खान बहुत जल्द आपका मूसेवाला होगा। पर्ची पर नीचे की ओर अंग्रेजी में जीबी व एलबी लिखा हुआ है। मुंबई पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस यह मान रही है कि जीबी का मतलब गोल्डी बरार व एलबी का मतलब लारेंस बिश्नोई हो सकता है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठा गोल्डी बरार हत्या के कुछ घंटे बाद ही अपने फेसबुक पर पोस्ट डालकर ले चुका है। जिसके बाद पंजाब व दिल्ली पुलिस यह मानकर चल रही है कि गोल्डी व लारेंस बिश्नोई गिरोह के बदमाशों ने ही मूसेवाला की हत्या की है। पंजाब व दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही गोपनीय जांच से यह साफ भी हो गया है कि लारेंस से जुड़े कुछ लोगों की हत्या कराने व उसके गिरोह के बदमाशों के बारे में मुखबिरी कर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मरवा देने का बदला लेने के लिए लारेंस के बदमाशों ने ही मूसेवाला की हत्या की है।

See also  एसएसपी ऑफिस में एक बार फिर कराई गई प्रेमी युगल की शादी

लारेंस की संलिप्तता की जानकारी मिलते ही 31 मई को स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद लारेंस को पांच दिन की रिमांड पर लिया था। पूछताछ में वह सेल को सहयोग नहीं कर रहा है। वह बार-बार यही बता रहा है कि उसके गिरोह में शूटरों की संख्या बहुत है। उसके गिरोह के बदमाशों ने ही हत्या मूसेवाला की हत्या की हो, लेकिन किसने की इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है।

हत्या की साजिश, वारदात में शामिल बदमाशों व हथियार मुहैया करने वाले के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सेल ने रविवार को लारेंस को दोबारा पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे मूसेवाला से संबंधित जो भी जानकारी मिल रही है उसे सेल पंजाब पुलिस से साझा कर रही है।

बताया जाता है कि लारेंस ने सलमान खान को धमकी इसलिए दी थी क्योंकि उन्होंने जोधपुर में काला हिरण का शिकार किया था। काला हिरण बिश्नोई समाज के लिए धार्मिक महत्व से जुड़ा है। 2018 में लारेंस ने सलमान खान की हत्या करने के लिए रेकी भी की थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। मूसेवाला की हत्या में लारेंस का नाम आने पर मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा और कड़ी कर दी थी। सेल का कहना है कि लारेंस से पूछताछ में सलमान खान को धमकी दिए जाने से संबंधित जो भी जानकारी मिलेगी उसे मुंबई पुलिस से साझा किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...