Home Breaking News Noida: रवि काना गिरोह की गैंगस्टर काजल झा की 80 करोड़ की कोठी सील, उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक फैसा साम्राज्य
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Noida: रवि काना गिरोह की गैंगस्टर काजल झा की 80 करोड़ की कोठी सील, उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक फैसा साम्राज्य

Share
Share

स्क्रैप माफिया रवि काना (scrap mafia ravi kana) पर नोएडा पुलिस (Noida Police) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. रवि काना के कारोबार में उसका साथ देने वाली काजल झा की दिल्ली स्थित संपत्ति सीज कर दी गई है. दिल्ली में स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की कोठी की कीमत 80 करोड़ के करीब बताई जा रही है. काजल झा माफिया रवि काना की स्क्रैप कंपनी की डायरेक्टर है.

बता दें कि स्क्रैप माफिया रवि काना गैंगरेप के मामले में फरार चल रहा है. अब उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले नोएडा पुलिस ने रवि की पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया. वहीं अब पुलिस ने माफिया को बड़ी आर्थिक चोट दी है. उसकी करीब 100 करोड़ की संपति को सीज कर दिया गया है.

अब थाना बीटा 2 और इकोटेक 1 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रवि नागर उर्फ रवि काना की दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की कोठी पर रेड मारी और उसे सीज कर दिया. रवि की फैक्ट्री, गोदाम सहित स्क्रैप से भरे कई वाहनों को सीज किया जा चुका है.

30 दिसंबर को दर्ज किया गया था गैंगरेप का केस

दरअसल, बीते 30 दिसंबर को एक युवती ने रवि काना समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं रवि समेत दो आरोपी इस मामले में फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इसके बाद मंगलवार को थाना बीटा 2 में रवि काना और उसकी पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

See also  कोरोना संक्रमित महिला मरीज़ क साथ छेड़खानी, डॉक्टर हुआ गिरफ्तार पुलिस ने किया होटल में क्वारैंटाइन

अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी

इसी कड़ी में थाना इकोटेक 1 पुलिस और थाना बीटा 2 पुलिस ने रवि के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की और करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया. अब पुलिस ने दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित कोठी पर रेड डालकर उसे सीज कर दिया है. इस कोठी की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. रवि काना अभी फरार है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तार के लिए कई टीमें लगा रखी हैं.

पुलिस ने कहां-कहां कार्रवाई को दिया अंजाम

रवि काना कि करीब 100 करोड़ की संपत्ति सील की गई है. बीटा टू और इकोटेक 1 पुलिस ने पूरी रात रवि के ठिकानों पर दबिश दी. इसके बाद ईकोटेक 1 क्षेत्र में करीब 5 करोड़ के स्क्रैप और 30 करोड़ की जमीन सीज कर दी. वहीं बिसरख के चेरी काउंटी क्षेत्र में 5000 गज जमीन भी सीज की गई है. इसके अलावा 20 खाली ट्रक, दो स्क्रैप से लदे ट्रक जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है, उस पर भी कार्रवाई की गई है.

वहीं 200 टन स्क्रैप और 10 लाख का सरिया भी पकड़ा गया है, साथ ही 60 बड़े वाहन भी सील किए गए हैं. फिलहाल पुलिस रवि काना की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि रवि काना ने जो संपत्तियां अवैध तरीके से अर्जित की हैं, उनकी जांच की जा रही है. सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस कार्रवाई जारी रखेगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...