Home Breaking News नोएडा में गांजा तस्करी का पर्दाफाश, 40 लाख के गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में गांजा तस्करी का पर्दाफाश, 40 लाख के गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

Share
Share

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 150 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इनाम-उल-हक, शहनवाज़ और नोमान के रूप में हुई है. ये तीनों उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के निवासी हैं और पिछले पांच सालों से गांजा तस्करी के धंधे में लिप्त थे. यह जानकारी सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने दी.

डीसीपी के अनुसार, यह कार्रवाई बादलपुर पुलिस और सीआरटी टीम के संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई. उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना इनाम-उल-हक है, जो पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में रिहा हुआ था.

पूछताछ के दौरान इनाम-उल-हक ने खुलासा किया कि वह गांजा ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार से मंगवाता था. तस्करी के दौरान गांजे को कंटेनर के निचले हिस्से में छिपाकर लाया जाता था ताकि कोई पकड़ न सके. इससे तस्करी को अंजाम देना उसके लिए आसान हो जाता था.

डीसीपी अवस्थी ने बताया कि आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि पहले वो गांजे की आपूर्ति रेल मार्ग से किया करते थे, लेकिन हाल में ट्रेन से ज्यादा मात्रा लाना कठिन हो गया था. इस कारण वो सड़क मार्ग से तस्करी कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, इनाम-उल-हक को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भी नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

See also  नौसेना के बेड़े में आज शामिल होगा INS कवरात्ती
Share
Related Articles