Home Breaking News गौतमबुद्धनगर के DM सुहास एलवाई को हाईकोर्ट ने तलब किया, बिल्डर से जुड़ा है मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गौतमबुद्धनगर के DM सुहास एलवाई को हाईकोर्ट ने तलब किया, बिल्डर से जुड़ा है मामला

Share
Share

ग्रेटर नोएडा. देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से सटे यूपी के गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलब किया है. दरअसल रेरा के आदेश का पालन ना करने पर जिलाधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने बायर की शिकायत पर डीएम को बिल्डर रुद्रा बिल्डवल इंफ्रा के खिलाफ वसूली करने का आदेश दिया था. जबकि प्रशासन के सुस्‍त रवैये के कारण यह काम पूरा नहीं हो सका. इसी वजह से कोर्ट ने डीएम को तलब किया है.

बहरहाल, बायर द्वारा 2015 में बिल्डर रुद्रा बिल्डवल इंफ्रा में एक फ्लैट बुक कराया था. वहीं, 45 लाख 82 हजार रुपये देने के बावजूद भी बिल्डर ने फ्लैट नहीं दिया था. उसके बाद बायर ने रेरा में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, रेरा ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी को पत्र जारी कर वसूली करने का आदेश दिया था.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम से मांगी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के ढीले रवैये के कारण काफी समय बीत जाने पर भी बिल्डर के खिलाफ वसूली की नहीं की कार्रवाई गई. इसके बाद पीड़ित बायर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई. वहीं, हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी को तलब करने के साथ पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि जुलाई 2021 में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) का बकाया भुगतान नहीं करने पर विभिन्न बिल्डरों की 344.23 करोड़ रुपये की कुर्क की थी. इसके अलावा डीएम सुहास एलवाई बिल्डरों के खिलाफ लगाातर सख्‍ती बरत रहे हैं.

See also  सूट-बूट पहनकर बंद घरों में करते थे चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश; बचने को अपनाते थे यह ट्रिक

अजनारा रियलटेक पर बड़ी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार (28 मई 2022) को अजनारा रियलटेक को ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) स्थित सेक्टर-16 में आवंटित प्लॉट (नंबर जीएच-02) के आंशिक हिस्से का आवंटन रद्द कर दिया है. प्लॉट के एवज में बकाया धनराशि का भुगतान न करने और निर्धारित समयावधि में परियोजना पूरी न करने पर प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मंडलायुक्त मेरठ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राधिकरण प्लॉट के एवज में बकाया धनराशि का भुगतान न करने वाले डिफॉल्ट आवंटियों को अब और राहत देने के मूड में नहीं है.उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ऐसे सभी आवंटियों का आवंटन निरस्त करेगा, जिसकी शुरुआत कर दी गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...