Home Breaking News शादी के पांच साल बाद गौतम रोडे-पंखुड़ी अवस्थी के घर गूंजी किलकारी, जुड़वा बच्चों की मां बनीं ‘टीवी की द्रौपदी’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शादी के पांच साल बाद गौतम रोडे-पंखुड़ी अवस्थी के घर गूंजी किलकारी, जुड़वा बच्चों की मां बनीं ‘टीवी की द्रौपदी’

Share
Share

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी फाइनली जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं. फिलहाल कपल के घर में जश्न का माहौल है. कपल ने इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह शेयर किया. इसके बाद से तमाम सेलेब्स और फैंस पंखुड़ी और गौतम को दो नए नन्हे मेहमान आने की खुशी में खूब बधाइयां दे रहा हैं.

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे बनें जुड़वा बच्चों के पेरेंट्सऑ

26 जुलाई 2023 को पंखुड़ी अवस्थी ने अपने आईजी हैंडल पर अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की गुड न्यूज शेयर की. न्यू मॉम ने तस्वीर के साथ एक नोट शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने और उनके पति गौतम रोडे ने 25 जुलाई 2023 को एक बेटे और एक बेटी का वेलकम किया है.कपल ने पहली बार पेरेंट्स बनने की खुशी भी अपने नोट में लिखा है, “ “दो से ब्लेस हुए हैं. हमें एक बेटा  और एक बेटी का आशीर्वाद मिला है. 25 जुलाई 2023 को आए. दिल खुशी और ग्रेटिट्यूड से भर गया. हम खुशी से चार लोगों के परिवार की अपनी जर्नी की शुरुआत की अनाउंसमेंट करते हैं. सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं. गौतम और पंखुड़ी.”

तमाम सेलेब्स गौतम और पंखुड़ी को दे रहे बधाई

दिव्यंका त्रिपाठी से लेकर भारती सिंह तक टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने न्यू पेरेंट्स बने पंखुड़ी और गौतम को बधाई दी है. देवोलीना भट्टाचार्य ने लिखा, “बधाई हो गौतम और पंखुड़ी” वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान ने पोस्ट पर कमेंट किया, “मुबारक”. आमिर अली ने लिखा, “बधाई हो मम्मा और पापा” अमित टंडन, विवेक दहिया, रोहन शाह सहित कई अन्य सेलेब्स ने भी गौतम और पंखुड़ी को हार्दिक बधाई दी.”

See also  सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच उत्तरी कश्मीर के पट्टन में मुठभेड़

गौतम और पंखुड़ी ने की थी इंटीमेट बेबी शॉवर सेरेमनी

कुछ महीने पहले सेलेब्रिटी जोड़े गौतम और पंखुड़ी ने बेबी शॉवर सेरेमनी भी होस्ट की थी. गौतम और पंखुड़ी दोनों ने इस फंक्शन से तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बेबी शॉवर में पंखुड़ी लाइट गोल्डन कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि गौतम रोडे बॉटल ग्रीन शर्ट और जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...