यूपी के गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा ई-रिक्शा चालक से बदसलूकी कर रहा है. दारोगा बीच सड़क ई-रिक्शा चालक युवक को बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहा है. युवक चीख-चिल्ला रहा है लेकिन दारोगा का उसपर कोई असर नहीं पड़ रहा. दारोगा की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है.
जानकारी के मुताबिक, दारोगा (एसआई) का नाम भानु प्रकाश है. वहीं, ई-रिक्शा चालक का नाम सोहेल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दारोगा भानु प्रकाश ई-रिक्शा चलाकर गुजर-बसर करने वाले सोहेल से मारपीट कर रहा है. वह सोहेल के बाल पकड़कर खींच रहा है, वहीं सोहेल उससे छोड़ने की विनती कर रहा है. चीख रहा है.
In Ghaziabad, 14 year old Muslim minor boy Sohail was brutally beaten up by Inspector Bhanu Pratap.
Should a government official be justified in brutally assaulting someone in a public setting?
Cc: @ghaziabadpolice pic.twitter.com/FEEsu7fgsi
— Muslim Youth Squad (@MYSIndia_) April 23, 2024
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताते हुए ई-रिक्शा चालक को पीटने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. जिसके बाद इस वीडियो का संज्ञान स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा लिया गया. साथ ही ट्वीट कर एसीपी वेव सिटी को मामले की जांच सौंपे जाने की जानकारी दी गई.
आरोपी दारोगा भानु प्रकाश थाना वेव सिटी की एक चौकी पर बीते कुछ महीनों से तैनात है. कहा जा रहा है कि सड़क पर ई-रिक्शा खड़े करने को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद दारोगा ने आपा खो दिया.
एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने फोन पर बताया कि एक दारोगा द्वारा एक ई-रिक्शा चालक को पीटने का वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच उन्हें सौंपी गई है. पूछताछ की जा रही है. दारोगा और पीड़ित को बुलाया गया है.
एसीपी पूनम मिश्रा के अनुसार, वीडियो में दरोगा भानु प्रकाश , ई-रिक्शा चालक से मारपीट करता नजर आ रहा है जो व्यवहारिक तौर पर गलत होने के साथ ही पुलिस नियमों के मुताबिक भी गलत है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.