Home Breaking News Gift of 556 crores: सीएम योगी ने कानपुर को दी 556 करोड़ की सौगात
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

Gift of 556 crores: सीएम योगी ने कानपुर को दी 556 करोड़ की सौगात

Share
Gift of 556 crores:
Share

Gift of 556 crores: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरवासियों को 556.07 करोड़ रुपये के कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 28 कार्यों का लोकार्पण और 17 कार्यों का शिलान्यास किया। मंच से रिमोट दबाकर मुख्यमंत्री ने शिलापट्टा का पर्दा हटाया तो जय- जय श्रीराम का नारा गूंज उठा। कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री ने तेजी से विकास कार्य कराने का आदेश भी अधिकारियों को दिया। उन्होंने रमईपुर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर परियोजना के बारे में भी जाना। इस परियोजना का शिलान्यास भी जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री ने खुद रुचि लेकर इसे भारत सरकार से मंजूरी दिलाई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिसंबर से पहले शहर में तीन दौरे प्रस्तावित हैं। जल्द ही उनके कार्यक्रमों की तिथि घोषित होनी है। ऐसे में प्रशासन ने विकास परियोजनाओं की अलग- अलग सूची भी बनाई है। ऐसे कार्य जो अक्टूबर अंत तक पूरे हो जाएंगे और नवंबर में पूरे होंगे और 15 दिसंबर तक पूरे होंगे उनकी सूची तैयार की गई है। इन कार्यों में मेट्रो प्रोजेक्ट, चकेरी एयरपोर्ट पोर्ट के विस्तार कार्य, इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन समेत कई बड़े कार्य हैं जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होना है। मुख्यमंत्री ने सभा समाप्ति के बाद अधिकारियों को तेजी से विकास कार्यों को कराने के आदेश दिए। सभा में मुख्यमंत्री ने सिग्नेचर सिटी, मल्टी लेबल पार्किंग फूलबाग, आइटीआइ पांडु नगर में हो रहे निर्माण कार्य समेत कुल 28 कार्यों का लोकार्पण किया।  इसी तरह 23.50 करोड़ रुपये के 17 कार्यों सड़क निर्माण , नाला निर्माण समेत कई कार्यों की आधारशिला रखी।

Gift of 556 crores: मल्टीलेल पार्किंग और सिग्नेचर सिटी का लोकार्पण: विकास नगर में 438 करोड़ रुपये से बनाई गई सिग्नेचर ग्रीन सिटी , फूलबाग में 70.66 करोड़ रुपये से बनाई गई मल्टीलेबल पार्किंग को भी उन्होंने जनता को सौंपा। 1,72,84000 रुपये से डीएवी कालेज के अटल द्वार और थियेटर के सुंदरीकरण कार्य, आइटीआइ पांडु नगर में 3,26,35,000 रुपये और आइटीआइ लालबंगला के 6,86,43, 000 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही कई सड़कों के निर्माण कार्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया।

Gift of 556 crores: बोले सीएम: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 45 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के लिए शहरवासियों को हृदय से बधाई दी। सीएम ने कहा कि अब हमें कानपुर को एक नई ऊंचाइयों की ओर ले जाना है। वहीं, सी

See also  Nadda meets Shah: पंजाब में जारी सियासी उठापटक के बीच नड्डा शाह की मुलाकात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...