Home Breaking News नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा, अब फ्री मिलेंगे स्मार्ट कार्ड
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा, अब फ्री मिलेंगे स्मार्ट कार्ड

Share
Share

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की तरफ से शहर को लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर एक तोहफा दिया जाएगा। नोएडा मेट्रो की सवारियों को दस दिन तक स्मार्ड कार्ड खरीदने पर छूट दी जा रही है। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन से 4 फरवरी 2023 तक स्मार्ट कार्ड मुफ्त में मिलने वाला है। आम दिनों में स्मार्ट कार्ड को लेने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होता है।

एनएमआरसी की योजना का लाभ आमजन सीधे तौर पर उठा सकेंगे। इसके लिए किसी तरह का नियम नहीं बनाया गया है। सभी को सामान्य रूप से कार्ड लेने की छूट दी जाएगी।

इन लोगों को मिलेगा लाभ

एनएमआरसी के अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, एसबीआई बैंक की ओर तैयार किए गए स्मार्ट कार्ड के जरिए लोग नोएडा-ग्रेनो मेट्रो में सफर किया करते हैं। कार्ड से सफर करने पर डिस्काउंट भी मिला करता है। इस कार्ड को लेने के लिए यात्रियों को शुरुआत में पैसे देने पड़ते हैं। अब आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लोग स्मार्ट कार्ड को मुफ्त में पा सकते हैं। दस दिन तक कार्ड खरीदने पर यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अमेरिका में RNC अध्यक्ष पद के दावेदार हरमीत ढिल्लों का छलका दर्द-सिख होने कारण रिपब्लिकन बना रहे निशाना

इन स्टेशनों पर शुरू की गई टिकट वेंडिंग मशीन

जानकारी के लिए बता दें कि, नोएडा मेट्रो के दो स्टेशनों पर रविवार से टिकट वेंडिंग मशीन भी शुरू कर दी गई है। सेक्टर-51 स्टेशन पर दो और नॉलेज पार्क-2 स्टेशन पर एक मशीन लगा दी गई है। मशीन चलने से लोगों को टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि, अब अन्य भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर मशीन लगाने की योजना है। बता दें कि, इन मशीनों में नकद से टोकन लेने की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ क्यूआर कोड के जरिए भुगतान किया जा सकेगा। ऑटो एक्सपो में भीड़ बढ़ने की वजह से दो स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की गई है। बता दें कि, परी चौक, सेक्टर-76 आदि स्टेशनों पर भी सवारियों की संख्या पहले से बढ़ने लगी है।

See also  तीन राज्यों का 45,000 रूपये का इनामी बदमाश ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ में पैरों में गोलियां लगने से गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...