Home Breaking News गिल कप्तान या मोहम्मद शमी रिलीज? गुजरात टाइटंस खेलेगा कैसा दांव, किया बड़ा इशारा
Breaking Newsखेल

गिल कप्तान या मोहम्मद शमी रिलीज? गुजरात टाइटंस खेलेगा कैसा दांव, किया बड़ा इशारा

Share
Share

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? गुजरात टाइटंस के रिटेनशन पर लगातार कयासों का दौर जारी है. इस टीम के पास शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, मोहित शर्मा और साईं सुदर्शन जैसे बड़े नाम हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस के लिए रिटेनशन आसान नहीं होने वाला, लेकिन अब गुजरात टाइटंस के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद रिटेनशन पर बड़े संकेत मिल रहे हैं. गुजरात टाइटंस के पोस्ट के बाद फैंस कयास लगाने लगे हैं कि गुजरात टाइटंस के संभावित रिटेनशन कौन-कौन होने वाला है?

गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस सोशल मीडिया पोस्ट में शुभमन गिल और राशिद खान नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के बाद फैंस का कहना है कि गुजरात टाइटंस के रिटेनशन का संस्पेश खत्म हो गया है. गुजरात टाइटंस शुभमन गिल और राशिद खान को रिटेन करने वाली है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे, यानि गुजरात टाइटंस उन्हें रिलीज कर रही है. जबकि राशिद खान गुजरात टाइटंस के पहले रिटेनशन होंगे.

बताते चलें कि आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस पहली बार खेली थी. गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में टाइटल जीतकर सबको चौंका दिया था. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस फाइनल तक पहुंची, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रही. इस तरह गुजरात टाइटंस लगातार 2 बार फाइनल में पहुंची. दोनों बार गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या थे, लेकिन अब हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान बन चुके हैं. आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुबंई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था. वहीं, अब हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं.

See also  पहली बार में ही फाइनल में पहुंचा गुजरात, राजस्थान को मिलेगा एक और मौका
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...