Home Breaking News GIMS ग्रेटर नोएडा में Covid-19 टीकाकरण का ड्राई रन (अभ्यास) सफलतापूर्वक आयोजित।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

GIMS ग्रेटर नोएडा में Covid-19 टीकाकरण का ड्राई रन (अभ्यास) सफलतापूर्वक आयोजित।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा । गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS), ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में कोविड की देखभाल व उपचार मं एक अग्रेणी संस्थान है। संस्थान जिले के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों व दिल्ली/एन0सी0आर0 के मरीजों को अत्याधुनिक उपचार व प्लाज्मा थैरेपी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के साथ ही संस्थान में आई.सी.एम.आर., एन.आई.एम.आर., सी.एस.आई.आर. और डब्ल्यू.एच.ओ. जैसे सहयोगी संस्थानों के साथ उच्च स्तर के अनुसंधान कार्य संचालित हैं।
शासन द्वारा ळप्डै को भी गौतमबुद्ध नगर जिले के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का नोडल केंद्र बनाया गया है। जिसके तहत दिनांक 05 जनवरी को संस्थान मंे ब्वअपक.19 के टीकाकरण के सम्बंध में तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा ड्राई रन का आयोजन किया गया। ड्राई रन के दौरान सुबह 10 से 12 बजे की बीच सरकार के नियमों के अनुसार संस्थान में 2 सत्रों में 6-6 लोगों की टीम ने प्रत्येक सत्र में 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया। टीकाकरण सत्र के समय 50 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रतीक्षालय, सामाजिक दूरी, एक टीकाकरण एवं एक पर्यवेक्षण कक्ष तथा आपातकालीन स्थिति के लिए 2 बेडों के साथ डाक्टर्स एवं नर्सों का इन्तजाम किया गया था। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का चयन पहले ही किया जा चुका था, टीकाकरण के लिए प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य कर्मियों को वैद्य पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य था। टीकाकरण के लिए 04 अलग-अलग कक्ष बनाये गये, जिसमें माॅक (दिखावटी) टीकाकरण के बाद पर्यवेक्षण कक्ष में 30मिनट तक हर स्वास्थ्य कर्मी का पर्यवेक्षण किया गया। डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, संकाय प्रभारी प्रशासन डा0 अनुराग श्रीवास्तव, डा0 दीप्ती चैपडा, डा0 हरिओम सोलंकी, डा0 (कर्नल) ब्रजमोहन, डा0 सुरेश बाबू, नर्सिंग अधीक्षक श्री सुभाष शर्मा द्वारा सभी व्यवस्थाओं का इन्तजाम किया व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ड्राई रन के संचालन में सहयोग किया गया।। ड्राई रन में सहयोग व परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डा0 चंदन सोनी, नोडल अधिकारी, जिम्स टीकाकरण अपनी टीम सहित उपस्थित थे। जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डा0 नीरज त्यागी द्वारा सभी कर्मचारियांे को टीकाकरण सम्बंधी प्रशिक्षण दिया गया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अभ्यास के दौरान सावधानी पूर्वक सभी Covid-19 एहतियाती उपायों का पालन किया गया।

See also  प्रेमिका से बदला लेने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर अपलोड किए अश्लील फोटो, गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...