ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रेडियोलॉजी विभाग में तैनात जूनियर डॉक्टर का शव उनके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला।
मंगलवार देर रात काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला, तो साथियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ कर देखा तो लखनऊ के रहने वाले अंकित चतुर्वेदी (36) का शव पंखे से लटका हुआ था।
मणिपुर को फिर सुलगाने की कोशिश नाकाम! शॉटगन, ग्रेनेड और गोला-बारूद ले जा रहे तीन शख्स गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कुछ दवाइयां मिली हैं जो अवसाद से पीड़ित मरीज लेते हैं। चिकित्सक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में टाइप टू क्वार्टर में रहते थे। पुलिस ने स्वजनों को सूचना दे दी है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक वह लंबे समय से मानसिक अवसाद से जूझ रहे थे।
लखनऊ के रहने वाले थे डॉक्टर अंकित
जानकारी के मुताबिक राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रेडियोलॉजी विभाग में कार्यरत रेजीडेन्ट डॉक्टर अंकित चतुर्वेदी 23 मई की रात 10 बजे के करीब जीबीयू परिसर स्थित टाइप-2 फ्लैट में मृत पाए गए।
अंकित लखनऊ के रहने वाले थे। संस्थान की सूचना पर थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिवार व संस्थान के अनुरोध पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।