Home Breaking News नोएडा में युवती ने स्कॉर्पियो से पुलिसकर्मी को उड़ाया, कांग्रेस नेता के परिवार से रखती है ताल्लुक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में युवती ने स्कॉर्पियो से पुलिसकर्मी को उड़ाया, कांग्रेस नेता के परिवार से रखती है ताल्लुक

Share
Share

नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-62 में सोमवार रात को बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे एक हेड कॉन्स्टेबल को स्कॉर्पियो कार सवार युवती ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाली युवती नोएडा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता की परिवार की सदस्य है।

देवदत्त शर्मा सेक्टर-58 थाने में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह रात करीब 12 बजे सेक्टर-62 के पास बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच काफी तेजी और लापरवाही से स्कॉर्पियो कार चला रही एक युवती वहां आई और वाहन चलाते हुए हेड कॉन्स्टेबल देवदत्त को जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिसकर्मी के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें सेक्टर-62 के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। हादसे के समय गाड़ी में युवती के साथ उनके पिता भी मौजूद थे।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला कार चलाना सीख रही थी। वह बिशनपुरा की रहने वाली है। युवती नोएडा के एक कांग्रेस नेता के परिवार से है। पुलिस ने इस मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं किया है। पुलिसकर्मी के स्वस्थ होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

See also  श्रीकृष्ण जन्मभूमिः विवादित स्थल के सर्वे का आदेश, कोर्ट ने कहा- 20 जनवरी तक सौंपनी होगी रिपोर्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...