नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव में रहने वाली एक युवती को दिल्ली एयरपोर्ट पर नर्स की नौकरी लगवाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने 68 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित युवती फर्जी आफर लेटर लेकर जब एयरपोर्ट पहुंची, तो उसे ठगी का पता चला।
सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में रेखा कुमार ने बताया कि उसने जाब वेबसाइट पर अपना बायोडाटा डाल रखा है। कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर नर्स की नौकरी लगवा देगा। झांसे में लेकर आरोपित ने साक्षात्कार व मेडिकल जांच के नाम पर 68 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर करा लिए।
आरोपित ने उसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्टाफ नर्स की नौकरी का आफर लेटर भेजा। जब युवती एयरपोर्ट पहुंची, तो पता चला कि वह फर्जी है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वालों से सावधान रहें।
खाते की जानकारी लेकर 50 हजार की ठगी
उधर, नोएडा के सेक्टर-51 में रहने वाली एक महिला से बैंक खाते की जानकारी लेकर साइबर जालसाजों ने 50 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नीनू प्रकाश का कहना है कि बैंक खाते की केवाईसी के नाम पर जानकारी हासिल करके ठग ने खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए।