Home Breaking News दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बाहर बिहार से आई युवती का अपहरण
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बाहर बिहार से आई युवती का अपहरण

Share
Share

नई दिल्ली। देश के सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार दिल्ली में बिहार की एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। जागरण संवाददाता के मुताबिक, 14 सितंबर को बिहार की इस युवती का अपहरण दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन के बाहर से किया गया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस उसका पता लगाने में नाकाम है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी के मोबाइल फोन पर एक नंबर से बार-बार फोन आया था। परिवार का कहना है कि दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर टोकन के लिए लाइन में खड़े थे। वापस लौटे थी उनक बेटी कल्याणी वहां पर नहीं मिली। बताया जा रहा है कि उसे कोई स्टेशन से बाहर लेकर गया।

मेट्रो स्‍टेशन से बिहार की युवती का अपहरण 

जागरण संवाददाता के मुताबिक, बिहार के समस्तीपुर जिले से युवती किसी काम के सिलसिले में देश  की राजधानी  दिल्ली आई थी। कुछ लोगों ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के बाहर से उसका अपहरण कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के जरिये दिल्ली पुलिस उस युवती के अपहरण की गुत्थी सुलझाने में जुटा है।

14 सितंबर को युवती हुई थी अगवा

बताया जा रहा है कि बिहार से आई यह युवती किसी मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी थी। 14 सितंबर को दोपहर में इस युवती का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने इस बाबत शिकायत पुलिस को दी है। इसके बाद दिल्ली पुलिस युवती की तलाश कर रही है, लेकिन कोई ठोस सुराग अपहरण के इस मामले में हाथ नहीं लगा है।

आरोपित और पीड़ित दोनों को लेकर पुलिस खाली हाथ 

See also  शादी के बाद पहली बार Kajal Aggarwal ने मनाई हरियाली तीज, ग्रीन सूट, गले में चोकर और हाथों में मेहंदी लगाए दिखीं खूबसूरत

पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है कि आरोपित कौन है? फिलहाल पूरे मामले की मेट्रो पुलिस  जांच कर रही है। इस बीच आरोपित का सुराग नहीं लगा पाने पर दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...