उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला कंपिल थाना क्षेत्र का है. युवती का चेहरा केमिकल से जलाया गया है. साथ ही शरीर पर चोट के भी निशान हैं. सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंपिल से बदायूं को जाने वाले मार्ग पर रविवार सुबह 6 बजे गांव कारव के पास एक युवती का शव लोगों ने पड़ा देखा. युवती ने महिला सलवार कुर्ता पहना हुआ था. मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को शव पड़े होने की सूचना दी.
सब इंस्पेक्टर सरताज ने फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम को आने के लिए सूचना भेजी. अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या हुई है. उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को केमिकल से जलाया गया है.
सर्किल ऑफिसर सोहराब आलम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है.
शोर मचाने को लेकर हत्या
इससे पहले गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की परमहंस कॉलोनी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि इस घटना को मकान मालिक के बेटों और पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों ने मिलकर अंजाम दिया. इस मामले पर मृतक युवक के पिता विनोद ने बताया कि 5 मार्च की रात को उनका बेटा जय कुमार शराब पीकर घर आया और शोर माचने लगा. उसे समझाया गया, लेकिन वो नहीं माना.
युवक को लाठी-डंडे से पीटा
शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले दो युवक आए उनके बेटे के साथ झगड़ने लगे और मारपीट की. इसके बाद उन्होंने मकान मालिक के बेटों को बुला लिया और उन्होंने भी लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद जय कुमार को कुछ चोटें आईं और वह घर जाकर सो गया. सुबह देखा कि वह मृत पड़ा मिला.