Home Breaking News झांसी में चलती ट्रेन में हुआ लड़की से रेप! बाहर फेंकने की धमकी देकर भगाया; आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

झांसी में चलती ट्रेन में हुआ लड़की से रेप! बाहर फेंकने की धमकी देकर भगाया; आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

झांसी: बेचारी लड़कियां कहीं सुरक्षित (Safe) नहीं हैं. ट्रेन की एसी कोच (AC coach)  सबसे सुरक्षित मानी जाती है पर हवस के शिकारी यहां भी आ पहुंचे और सो रही एक लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape) किया. रेप (Rape) की यह घटना बेंगलुरु-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Sampark Kranti Express) में हुई आरोपी AC कोच से उठाकर लड़की को पैंट्रीकार में ले गया और दुष्कर्म के बाद उसे चलती ट्रेन से फेंकने की धमकी भी दी.

कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में एक लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना सामने आई है. जहां पर शुक्रवार रात 21 साल की युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी ने घटना को पेंट्री कार में अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार, वह फ्रीजर में छिपा हुआ था. ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के  झांसी GRP ने तलाशी के दौरान उसे गिरफ्तार किया. इस दौरान युवती ने भोपाल में FIR दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि ASP रेल प्रतिमा एस मैथ्यू के मुताबिक भुसावल से दिल्ली की तरफ जा रही एक लड़की AC कोच के शौचालय के पास सो रही थी और युवती के पास टिकट नहीं था. इसी दौरान एक शख्स लड़की के पास आया और उसे जनरल कोच में बिना टिकट सीट दिलाने की बात कही.

दरअसल, जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली 21 साल की युवती ने भोपाल जीआरपी को बताया कि वह दिल्ली से मुंबई जा रही थी. इस दौरान रास्ते में लोगों के मुंह से मुंबई में अकेली लड़की के सुरक्षित न होने की बात सुनने के बाद वह घबरा गई. जहां पर शुक्रवार को मुंबई से दिल्ली वापस जाने के लिए किसी ट्रेन में सवार हुई, मगर भीड़ देख वह भुसावल स्टेशन पर उतर गई. यहां से वह यशवंतपुर से निजामुद्दीन जाने वाली कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हो गई. ऐसे में रात करीब 8 बजे एक युवक उसे जगाकर पेंट्रीकार के बाहर सोने को कहकर चला गया.

See also  इश्क के नाम पर लूटा सबकुछ: दो नाबालिग बहनों को प्रेम में फंसाया, छह महीने किया दुष्कर्म; 30 लाख रुपये भी ऐंठे

वहीं, इसके बाद आरोपी लड़की को पैंट्री कार में बने स्टोरनुमा कमरे में ले गया और उसके साथ चलती ट्रेन में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी, चिल्लाने पर जान से मारने और चलती ट्रेन से नीचे फेंकने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने बताया उसके साथ यह वारदात रात करीब 10 बजे हुई. फिर वो रोते हुए दूसरे डिब्बे में चली गई जहां उसने ट्रेन में सवार दो लोगों को अपनी आपबीती बताई. फिर उनकी मदद से भोपाल स्टेशन पर जीआरपी को इस घटना की जानकारी दी.

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने संज्ञान में लेकर पेंट्रीकार की तलाशी लीय यहां मिले लोगों को उतारकर युवती से सामना कराया गया, लेकिन उसमें वह आरोपी नहीं था. इस पर भोपाल जीआरपी ने आगे सूचना दी, ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ ने पेंट्रीकार में खोजबीन की. वहां किसी के न दिखने पर अचानक फ्रीजर खोला तो उसमें छिपा आरोपी पकड़ा गया. जीआरपी द्वारा की गई पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेंद्र तोमर बताया. जहां वह मध्य प्रदेश के भिंड का रहने वाला है. इस दौरान जीआरपी झांसी ने आरोपी को भोपाल जीआरपी को सौंप दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...