Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा भाई के साथ दौड़ लगाती हुई बीच सड़क से हुई अगवा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही छात्रा भाई के साथ दौड़ लगाती हुई बीच सड़क से हुई अगवा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड से एक छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए बुधवार को सुबह के समय अपने भाई के साथ दौड़ लगा रही थी। इस दौरान कार सवार दो युवकों ने छात्रा को जबरन अगवा कर लिया। परिजन छात्रा की बरामदगी के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रकरण प्रेम-प्रसंग का भी हो सकता है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

रेलवे रोड स्थित एक कॉलोनी की रहने वाली छात्रा पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है। छात्रा का एक भाई सेना में है, जबकि दूसरा भाई भी पुलिस की तैयारी कर रहा है। दोनों बहन-भाई रोजाना शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए दौड़ लगाते हैं। बुधवार को सुबह के समय छात्रा अपने भाई के साथ दौड़ लगा रही थी। भाई छात्रा से कुछ आगे निकल गया था। इसी बीच कार सवार दो युवक आए, जिन्होंने छात्रा को जबरन खींचकर अपनी कार में डाल लिया। इसके बाद भाई ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसएचओ दादरी राकेश कुमार का कहना है कि छात्रा बालिग है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

मामले के खुलासे के लिए लगी कई पुलिस टीम : दादरी पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में अपहरण के अलावा कई और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। इसके लिए एक कई टीमें लगा दी गई हैं।

See also  इस हफ्ते में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, जानिए पूरी डिटेल

सादोपुर गांव में भी सामने आया था ऐसा मामला

गौरतलब है कि इसी तरह का एक मामला करीब छह महीने पहले ग्रेटर नोएडा के ही सादोपुर गांव में सामने आया था। उस गांव में भी सुबह के समय ही लड़की के अपरहण की बात कही गई थी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की और लड़की को बनारस से बरामद कर लिया था। लड़की ग्रेटर नोएडा में कोचिंग करने जाती थी। वहीं, बनारस के लड़के के साथ उसका प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों ने शादी कर ली थी। घटना के बाद इस मामले में परिजनों ने रोड जाम कर दिया था। पुलिस ने रोड जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...