Home Breaking News प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की किराना व्यापारी की हत्या, बोरे में लाश भर लगाया ठिकाने
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की किराना व्यापारी की हत्या, बोरे में लाश भर लगाया ठिकाने

Share
Share

बदायूं। प्रेम त्रिकोण में बीएससी के छात्र शिवांश गौतम की हत्या कर दी गई। उनसे बात करने वाली युवती ने प्रेमी की शह पर मिलने बुलाया, इसके बाद दोनों ने उनकी हत्या कर दी। रविवार को युवती की निशानदेही पर शिवांश का शव बरामद कर लिया गया।

दुपट्टे से गला दबाकर उनकी हत्या की गई थी, सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार भी किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित युवती तनु को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके प्रेमी सनी की तलाश की जा रही। दोनों के विरुद्ध हत्या, शव छिपाने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

दो घंटै में घर लौटने की बोला था

आरिफपुर नवादा के शिवांश दो अप्रैल की शाम को भाई अभिषेक से दो घंटे में लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस के अनुसार, पांच अप्रैल को उनकी गुमशुदगी पंजीकृत कराई थी। काल डिटेल से पता चला कि शिवांश और तनु की फोन पर लंबी बात होती थी। वह प्रेमी सनी के साथ बरेली के नेकपुर में रहने लगे थे। शिवांश को भी वहीं बुलाया गया।

आरोप है कि तनु से बात करना सनी को अखरता था। उसने तनु पर दबाव बनाकर सनी को कमरे में बुलाया, इसके बाद हत्या कर दी। प्रेमी के दबाव में आकर तनु ने भी साथ दिया। दोनों ने उसी रात शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंका, इसके बाद अगले दिन किराया का कमरा बदलकर दोनों मढ़ीनाथ मुहल्ले में रहने लगे थे।

तनु के लिए रुपये किए ट्रांसफर

भाई अभिषेक ने बताया कि उसी रात शिवांश के बैंक खाते से 50 हजार रुपये भी तनु के लिए ट्रांसफर किए गए। संभव है कि बंधक बनाने के बाद उनसे जबरन रुपये ट्रांसफर कराए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपित युवती ने स्वीकारा कि शिवांश का बात करना सनी को अखरता था। उसी के कहने पर घटना हुई।

See also  बंगलूरू से लौटकर बदल गया: शादी के आठ साल बाद पति पहनने लगा साड़ी, लगाने लगा लिपस्टिक; पत्नी ने मांगा तलाक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...