Home Breaking News वैलेंटाइन डे के बाद Girlfriend ने की एक्स Boyfriend की हत्या, चाकू से करती रही वार पे वार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

वैलेंटाइन डे के बाद Girlfriend ने की एक्स Boyfriend की हत्या, चाकू से करती रही वार पे वार

Share
Share

अलीगढ़। प्रेमी के सहयोग से एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी। मामले में मृतक के भाई ने युवती व उसके प्रेमी एवं पिता के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अलीगढ़ निवासी गली नंबर छह, मोहम्मद नगर मल्लाह का नगला थाना क्वारसी निवासी गालिब सोमवार की शाम को स्कूटी से कहीं गया था। शाम तीन बजे उसने अपने भाई तालिब खान को फोन किया कि वह जवां के एस डंपयार्ड में है।

रियाज कालोनी थाना क्वारसी निवासी जरीन पुत्री नदीम ने उसे फोन कर यहां बुलाया है वह व उसका साथी अयाज पुत्र आबाद निवासी पत्थर वाली गली, केला नगर,थाना क्वारसी उसकी हत्या करना चाहते हैं। इतना कहने के बाद फोन कट गया उसके बाद फिर गालिब से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।

परिजन उसे तलाश करते हुए एस डंप यार्ड पहुंचे। जहां रात करीब 10 बजे उन्होंने गालिब के रक्त रंजित शव को बरामद कर लिया जहां चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। स्वजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात में ही मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं रात भर भागदौड़ कर आरोपित दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। जहां उन्होंने स्वीकार किया कि गालिब को मारने से पहले रबड़ी खिलाई थी। जिस में विषाक्त पदार्थ डाला था।

23 से 26 फरवरी को होगी पीसीएस मुख्य परीक्षा, रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी

मृतक गालिब के परिजनों ने बताया कि आरोपित जरीन दो-तीन वर्ष पूर्व गालिब से मोहब्बत करती थी। इस दौरान वह उसकी रिश्तेदारी में भी आने जाने लगी। लेकिन बाद में करीब तीन माह पूर्व गालिब की शादी हो गई। शायद इससे कुपित होकर जरीन ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर गालिब की हत्या कर दी।

See also  Alia Bhatt ने बांद्रा में खरीदा नया आलीशान फ्लैट, बहन Shaheen को भी गिफ्ट किए दो घर, करोड़ो में है कीमत
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...