Home Breaking News फर्जी आईडी से बिजनौर जेल में बंद प्रेमी से मिलने पहुंच गई प्रेमिका, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फर्जी आईडी से बिजनौर जेल में बंद प्रेमी से मिलने पहुंच गई प्रेमिका, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

Share
Share

बिजनौर: यूपी के जिला बिजनौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक दुष्कर्म पीड़ित युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए फर्जी आईडी लेकर जेल पहुंच गई। बताया गया कि उसके प्रेमी पर ही उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज है, जिसके चलते उसे जेल में रखा गया है। वहीं, जब फर्जी आईडी पकड़े जाने पर प्रेमी के परिजन भी वहां पहुंच गए, जिनसे युवती झगड़ पड़ी और जमकर हंगामा किया। हालांकि, वह बाद में परिजनों के साथ ही चली गई।

जानकारी के मुताबिक, एक युवती फर्जी आईडी लेकर दुष्कर्म के मामले में बंद प्रेमी से मिलने जिला कारागार पहुंच गई। आइडी संदिग्ध होने पर जेल प्रशासन ने उसे रोक दिया। पीछे-पीछे प्रेमी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिला कारागार के गेट पर प्रेमी के परिजनों व युवती के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रेमी इसी युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में बंद है।

Aaj Ka Panchang 20 June 2023: आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि, जानें आज के मुहूर्त और शुभ योग का समय

पीड़िता का कहना है कि वह जेल में बंद प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है। दरअसल, नजीबाबाद के एक मोहल्ला सेवाराम निवासी युवक चार माह से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमिका से दुष्कर्म करने का आरोप है।

युवती को रोक रहे थे परिजन

सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता जेल में बंद युवक से मिलने जिला कारागार के गेट पर पहुंच गई। युवती ने फर्जी आईडी से मिलने की कोशिश की। जिला कारागार के गेट पर जांच के बाद उसे रोक दिया गया। इसी बीच युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवती की हरकत का विरोध किया।

See also  घर से मांस जलने की आ रही थी बदबू, पुलिस ने दरवाजा खोला तो शव जलता मिला

उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती

इस पर युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। उसका कहना है कि घरवालों ने उसके प्रेमी को जेल भिजवा दिया है, लेकिन वह उससे शादी करना चाहती है, उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती है। काफी देर हंगामे के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे परिजनों के साथ भेज दिया।

फर्जी आईडी पर मुलाकात करने का लगाया आरोप 

परिजनों का कहना है कि युवती फर्जी आईडी के आधार पर जेल के अंदर चली गई। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी कोरोना रिपोर्ट नहीं है, इसलिए वह दूसरे की आईडी लेकर आ गई थी। जेल अधीक्षक आदिति श्रीवास्तव ने बताया कि गेट पर ही युवती को पकड़ लिया गया था। आईडी सही नहीं होने पर उसे बाहर निकाल दिया गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...