Home Breaking News ‘You Are A Bomber’, गर्लफ्रेंड ने ब्वायफ्रेंड को लिखा ये मैसेज तो इंडिगो को 6 घंटे रोकनी पड़ी फ्लाइट; दोनों हिरासत में
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

‘You Are A Bomber’, गर्लफ्रेंड ने ब्वायफ्रेंड को लिखा ये मैसेज तो इंडिगो को 6 घंटे रोकनी पड़ी फ्लाइट; दोनों हिरासत में

Share
Share

मंगलुरु। एक प्रेमी युगल के बीच हो रही चैटिंग लगभग 185 विमान यात्रियों पर भारी पड़ गई। एक यात्री के मोबाइल पर संदिग्ध चैटिंग की सूचना के बाद इंडिगो के विमान ने लगभग छह घंटे की देरी से उड़ान भरी। दरअसल, मंगलुरु एयरपोर्ट से रविवार सुबह इंडिगो का विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था। इसी बीच विमान में सवार एक यात्री अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर चैटिंग कर रहा था। जिसकी चैटिंग में कुछ ऐसा दिखा की विमान को रोकना पड़ गया। इस घटना के बाद कर्नाटक पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।

चैट में लिखा- यू आर ए बाम्बर

बता दें कि जब यात्री चैटिंग कर रहा था तो उसके बगल में बैठी महिला अपने इस सहयात्री के हाव-भाव को देखकर थोड़ा असहज महसूस कर रही थी। उसने इस चैट पर अपनी नजरें गड़ा दी। विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था। लेकिन न तो वह अपनी चैटिंग को रोक रहा था और न ही बगल में बैठी महिला उसके फोन से अपनी नजरों को हटाने के लिए तैयार थी। इस बीच महिला को पास में बैठे यात्री के मोबाइल पर अचानक एक संदेश दिखा, ‘यू आर ए बाम्बर’। इसे देखते ही महिला को अपना शक सच में बदला होते दिखा। किसी अनहोनी की आशंका से घबराकर उसने इसकी सूचना क्रू मेंबर को दे दी। क्रू मेंबर ने इसे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को आगे बढ़ा दिया। विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया।

लोगों के सामान की हुई जांच 

See also  हरक को पांचवें दिन भी नहीं मिली ठौर, कहा- आज तय करूंगा किस मोर्चे से लडुंगा चुनाव

ट्रैफिक कंट्रोलर ने इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारकर उनके सामान की अच्छी तरह से जांच की गई। जांच में कुछ नहीं मिला। इसके बाद रविवार शाम लगभग पांच बजे इस विमान को रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार, उक्त व्यक्ति अपनी प्रेमिका से चैटिंग कर रहा था। उसकी प्रेमिका भी इसी हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी। चैट करने वाले व्यक्ति को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। उसकी प्रेमिका भी बेंगलुरु जाने से रह गई। पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि यह दो मित्रों के बीच बातचीत का मामला था। इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है।

कर्नाटक पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

कर्नाटक पुलिस ने संदिग्ध टेक्स्ट मैसेज भेजने के मामले में हिरासत में लिए गए युवा जोड़े से पूछताछ की है।मंगलुरु में पुलिस ने मामले के सिलसिले में 23 वर्षीय दीपयान माजी और सिमरन थाम (23) को हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक दोनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वे तीन दिन पहले मणिपाल शहर आए थे। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...