Home Breaking News ‘कुत्ता दे दो…’ बोले किडनैपर, इनकार पर किया अगवा, 2 गिरफ्तार, हैरान कर देगी घटना
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

‘कुत्ता दे दो…’ बोले किडनैपर, इनकार पर किया अगवा, 2 गिरफ्तार, हैरान कर देगी घटना

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में कुत्‍ते को पाने की दिवानगी कुछ इस कदर हावी हुई की इसने युवकों को अपराधी बना दिया। जिसके बाद उन्होंने कुत्ते के मालिक का अपहरण कर लिया और उसे अपनी गाड़ी में डालकर अलीगढ़ ले गए। अलीगढ़ से ही युवक के बदले में कुत्ते की फिरौती की मांग की गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना बीटा -2 में मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। रविवार को दो आरोपियों को बीटा – 2 पुलिस ने सेक्‍टर अल्‍फा-वन के पास निर्माणाधीन शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना में शामिल अन्‍य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि, ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी निवासी शुभम प्रताप सिंह के अनुसार, उनका सेक्‍टर अल्‍फा-2 में एक घर है। मकान में उनके मामा का लड़का राहुल रहा करता है। मकान में उन्‍होंने अर्जेंटनों नस्‍ल का एक नौ महीने का कुत्‍ता पाल रखा है। राहुल एक निजी कंपनी काम करता है। इस मकान में कुछ अन्‍य लोग भी किराए पर रहा करते हैं। इनमें अलीगढ़ का रहने वाला पुनीत भी शामिल है।

कुत्ते को लेकर हुई थी बहस

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को कुछ लोग कार में सवार होकर अलीगढ़ निवासी विशाल, ललित और मोंटी, पुनीत के यहां आए थे। विशाल इस मकान में किराए पर रहने वाले पुनीत का भाई बताया जा रहा है। उन्‍होंने कुत्ते को देखा। कुत्‍ता उन्‍हें काफी पसंद आ गया। उन्‍होंने घर पर मौजूद राहुल से कुत्‍ते को देने की बात कही। राहुल ने साफ तौर पर इंकार कर दिया। राहुल ने स्‍पष्‍ट कहा था कि, कुत्‍ता उनके भाई शुभम प्रताप सिंह का है। यह बात कार सवार युवकों को पसंद नहीं आई। इस बीच राहुल से उनकी कुत्‍ते को ले जाने को लेकर बहस शुरू हो गई।

कोर्ट में आज दाखिल होगी 500 पन्नों की चार्जशीट, SIT ने इन सबूतों और गवाहों को किया शामिल

विरोध करने पर किया किडनैप

See also  यूपी उपचुनाव - पैसे बांटने पर कांग्रेस प्रत्याशी को मिला नोटिस

बता दें कि, राहुल के विरोध किए जाने की बात आरोपियों को काफी नागवार गुजरी, जिस पर कार सवार युवकों ने राहुल को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। आरोपी राहुल को अपने साथ अलीगढ़ ले गए। रास्ते में आरोपियों ने राहुल के साथ मारपीट भी की। पुलिस की सक्रियता को देखकर आरोपियों ने राहुल को अलीगढ़ में ही छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। पीड़ित को पुलिस ने सकुशल बचा लिया।

ऐसे आए पकड़ में दो आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी ग्रेटर नोएडा में किसी से मिलने आए हुए हैं। पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी ललित और मोंटी को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार एक अन्‍य आरोपी विशाल अभी फरार चल रहा है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्‍द ही आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिरौती में कुत्ते की हुई थी मांग

जानकारी के लिए बता दें कि, थाना बीटा- 2 प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया है कि कुत्ते के मामले में बहस के बाद तीन आरोपी एक युवक को अपनी गाड़ी में डालकर अलीगढ़ ले गए थे। युवक के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। आरोपियों ने पीड़ित के भाई के पास फोन कर युवक की फिरौती में कुत्ते की मांग की। जिसके बाद पीड़ित के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी अलीगढ़ निवासी ललित व मोंटी को दबोच लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...