Home Breaking News ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी ठोककर बनाए 6 धांसू रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में ये कमाल करने वाले इकलौते क्रिकेटर
Breaking Newsखेल

ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी ठोककर बनाए 6 धांसू रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में ये कमाल करने वाले इकलौते क्रिकेटर

Share
Share

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वर्ल्ड कप (World Cup) में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 के 39वें मैच में नाबाद 201 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. यह उनके वनडे करियर की बेस्ट पारी है. एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ मैक्सवेल की 202 रन की नाबाद पारी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा. इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

मैक्सवेल इस मुकाबले में छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. मैक्सवेल को अपनी पारी के दौरान 2-3 जीवनदान भी मिले. लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया. मैक्सवेल ने छठे या उसके बाद उतरते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले सिर्फ कपिल देव ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं. जिन्होंने छठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए वर्ल्ड कप में 175 रन बनाए हैं. उन्होंने साल 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में 175 रन बनाए थे.

मैक्सवेल से पहले वनडे क्रिकेट में में जितने भी दोहरे शतक लगे हैं, वह ओपनर्स ने लगाए हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने साल 2015 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ी थी. गेल के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं. टीम इंडिया की ओर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर, ईशान किशन और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं.

See also  बुलंदशहर में मुस्लिम युवक़ों द्वारा गाय के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट पर 293 रन बनाए. मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे. पैट कमिंस 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए. मैक्सवेल को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह इस लिस्ट में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...