Home Breaking News Go First ने अब 28 मई तक रद्द की अपनी सभी उड़ानें, टिकट के पैसे रिफंड करने पर दिया ये अपडेट
Breaking Newsव्यापार

Go First ने अब 28 मई तक रद्द की अपनी सभी उड़ानें, टिकट के पैसे रिफंड करने पर दिया ये अपडेट

Share
Share

भारी कर्ज के दबाव से गुजर रही एयलाइंस गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट्स को अब 28 मई 2023 तक कैंसिल कर दिया गया है. कंपनी ने बजट और परिचालन कारणों का हवाला देते हुए इन सभी फ्लाइट्स को कैंसिल किया है. इससे पहले भी कई बार एयरलाइंस ने सभी फ्लाइट्स को रद्द किया था. पहले 26 मई तक सभी उड़ानें रद्द थीं.

शुक्रवार को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एयरलाइंस ने कहा कि हमें यह सूचित करते हुए खेद है कि परिचालन कारणों से, गो फर्स्ट की उड़ानें 28 मई, 2023 तक रद्द रखने का तय किया गया है. उड़ान रद्द होने के कारण हुई सुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. एयरलाइंस ने कहा कि जल्द ही सभी यात्रियों को भुगतान रिफंड कर दिया जाएगा.

एयरलाइंस ने यह भी कहा कि कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया है. कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा कि यात्रियों के लिए फिर से बुकिंग शुरू की जाएगी. हालांकि इसके लिए कोई डेट नहीं जारी की गई है.

शनिवार के दिन पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का सही समय

कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब 

मंगलवार को बजट कैरियर गो फर्स्ट ने एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया. एयलाइंस कंपनी ने कहा कि परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए उसके पास कोई तय समय सीमा नहीं है.

‘जल्द परिचालन फिर होगा शुरू’

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइंस ने जल्द से जल्द परिचालन फिर से शुरू करने का इरादा जताया है. उड्डयन मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा​ कि अभी गो फर्स्ट की ओर से कोई तय समयसीमा नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने जल्द परिचालन शुरू करने का इरादा जताया है. कंपनी को इससे पहले डीजीसीए की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस का 15 दिनों के भीतर जवाब देना था.

See also  दिल्ली सरकार के दाँत दिखाने के कुछ और है और खाने के कुछ और है

गौरतलब है कि नियामक ने गो फर्स्ट को संचालन चलाने में असमर्थता के कारणों की व्याख्या करने के लिए कहा था और नई बुकिंग बंद कर दी थी और टिकटों की बिक्री रोक दी थी. वहीं NCLT के आदेश को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने बरकरार रखा है और दिवालियापन के लिए गो फर्स्ट एयरलाइंस की याचिका को स्वीकार किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...